58 साल की उम्र में पापा बने Arbaaz Khan, शूरा ने नन्ही परी को दिया जन्म

Arbaaz Khan Sshura Khan Became Parents To Baby Girl: अरबाज खान के घर बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां, अरबाज की पत्नी शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है.

Arbaaz Khan Sshura Khan Became Parents To Baby Girl: अरबाज खान के घर बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां, अरबाज की पत्नी शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Arbaaz Khan Sshura Khan Became Parents To Baby Girl

Arbaaz Khan Sshura Khan Baby: एक्टर और फिल्ममेकर के घर बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां, 58 साल के अरबाज एक बार फिर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी शूरा खान ने मुंबई में रविवार (5 अक्टूबर) को एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. तो वहीं खान परिवार में भी जश्न का माहौल है. 

Advertisment

परिवार को मिली बड़ी खुशखबरी

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान को बीते दिन शनिवार सुबह खर इलाके के पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं जब ये खबर आई थी कि शूरा प्रेग्नेंट हैं और अरबाज फिर से पापा बनेंगे तो उनके परिवार में बेबी का इंतज़ार हो रहा था. ऐसे में अब 5 अक्टूबर को ये खुशखबरी परिवार को मिली है. गौरतलब है कि अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं. पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से भी उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है.

अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी

अरबाज खान और शूरा खान की पहली मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी. अरबाज मूवी के प्रोड्यूसर थे और शूरा फिल्म में रवीना की मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थी. सेट पर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और दोनों में प्यार हो गया है. कुछ महीनों की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 

24 दिसंबर 2023 को कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. ये शादी बहन अर्पिता के घर पर हुई थी. इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर और बहुत खास लोग शामिल हुए थे. कुछ महीने पहले ही दिल्ली एक इंटरव्यू में अरबाज ने शूरा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. वहीं, शूरा को भी एक-दो बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर देखा गया था.

ये भी पढ़ें: 'शर्म आनी चाहिए', Kantara Chapter 1 देखने के बाद आखिर राम गोपाल वर्मा ने क्यों कही ये बात? वायरल हुआ पोस्ट

मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Arbaaz Khan Sshura Khan Baby Arbaaz Khan and Shura Khan News Arbaaz Khan Baby Arbaaz Khan Sshura Khan Became Parents To Baby Girl
Advertisment