New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/xfmjfvvlS1hzPM4seqf4.jpg)
Image Source- Instagram
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Instagram
Arbaaz Khan-Sshura Khan Viral Video: खान परिवार के चिराग अरबाज खान ने साल 2023 के दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी. दोनों की शादी को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और आए दिन शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होती रहती है. इस बीच अब एक नया वीडियो समाने आया है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर से शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गई है. वीडियो में अरबाज ने कैमरे को देखते ही कुछ ऐसा किया कि लोग अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है वायरल वीडियो में.
दरअसल, ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी बहन अर्पिता खान के रेस्टोरेंट Mercii पर पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के तमाम सेलेब्स नजर आए. इस दौरान सलमान खान का पूरा परिवार भी दिखा. वहीं, जब अरबाज खान ने पत्नी शूरा के साथ पार्टी में एंट्री ली तो कैमरा देखते ही वो शूरा का हाथ पकड़कर चलने लगे. वहीं, शूरा भी कैमरे से बचती नजर आईं. इस दौरान जहां अरबाज ब्लैक कलर के पठानी शूट में दिखें तो शूरा शरारा सूट में नजर आईं. जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो तो शूरा के जूते, उन्होंने शूट के नीचे हिल्स की जगह सफेद जूते पहने थे. वहीं, अरबाज शूरा को छोड़कर आए और फिर अकेले कैमरे के सामने पोज देने लगे.
शूरा को इस तरह कैमरे से बचता देख लोग अब उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'ये प्रेग्नेंट है', दूसरे ने लिखा- 'ये प्रेग्नेंट है, ये अभी से ही प्रेग्नेंट औरत की तरह चल रही है.' तीसरे ने लिखा- 'ये जानबूझकर अपना हाथ पेट में लगा रही है और फ्लैट भी पहने है, क्या ये प्रेग्नेंट है.' बता दें, इससे पहले भी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ी थी. तब अरबाज और शूरा की प्रेग्नेंसी किट के साथ एक AI फोटो वायरल हुई थी. वहीं अब असल में ये कपल माता-पिता बनने वाले हैं या नहीं, ये तो अरबाज और शूरा ही बता सकते हैं. बता दें, अरबाज का इससे पहले मलाइका अरोड़ा से एक बेटा है जिसका नाम अरहान है.
ये भी पढ़ें-