सलमान खान की ईद पार्टी में छाए सेलेब्स, पति संग नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा तो सोनाली बेंद्रे के हाथ में दिखा प्लास्टर

Salman Khan Eid Party: सलमान खान ने अपनी बहन के रेस्टोरेंट पर खास ईद पार्टी रखी. जिसमें उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम दोस्त और पूरा परिवार नजर आया.

Salman Khan Eid Party: सलमान खान ने अपनी बहन के रेस्टोरेंट पर खास ईद पार्टी रखी. जिसमें उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम दोस्त और पूरा परिवार नजर आया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman Khan Eid Bash

Image Source- Viral Bhayani Instagram

Salman Khan Eid Party: भारत में 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने खास ईद पार्टी रखी थी. एक तरफ जहां सलमान ने अपने फैंस को फिल्म सिकंदर (Sikandar) रिलीज कर ईद का तोहफा दिया. तो वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक खास पार्टी रखी. जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के तमाम सेलेब्स नजर आए. एक्टर ने ये पार्टी अपनी बहन अर्पिता खान के रेस्टोरेंट Mercii पर रखी थी. चलिए जानते हैं, इस पार्टी में किस-किस सेलेब्स ने शिरकत की.

Advertisment

पत्नी संग नजर आए अरबाज खान

सलमान खान (Salman Khan) की ईद पार्टी में सबसे पहले तो हम भाईजान की ही बात करेंगे, जो बेहद ही डेसिंग लुक में दिखें. डेनिम शर्ट और जींस में सलमान का लुक बेहद कूल लग रहा था. वहीं, उनका पूरा परिवार भी पार्टी में पहुंचा. अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी पत्नी शूरा के साथ पहुंचे तो उनके बेटे अरहान ब्लैक कलर के पठानी शूट में नजर आए. वहीं, सलमान की बहन अर्पिता खान बेहद खूबसूरत बनकर पार्टी में पहुंची थीं. 

इसके अलावा सलमान के छोटे भाई  सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके बेटे काफी सिंपल लुक में पार्टी में पहुंचे. वहीं हमेशा सलमान के साथ खड़े रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा भी पार्टी में दिखाई दिए.

हाथ में प्लास्ट बांधे पहुंचीं सोनाली

ईद पार्टी में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता (Shamity Shetty) ने भी शिरकत की. शमिता ऑफवाइट कलर के सूट में नजर आईं. वहीं, 90's की हीरोइन सोनाली बेंद्रे भी पिंक कलर के सूट में खूबसूरत लग रही थी. लेकिन हसीना के हाथ में प्लास्टर बंधा था, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने दोस्त सलमान की पार्टी मिस नहीं की. एक्टर बॉबी देओल की पत्नी ने तो अपने लुक से सबको पीछे छोड़ दिया और महफिल लूट ली. तान्या ऑरेंज कलर की फ्लॉरल फ्रील साड़ी में बेहद जच रही थीं.

सोनाक्षी ने पति संग मनाई पहली ईद

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी शादी के बाद पहली बार पति जहीर इकबाल के साथ ईद मनाई. हसीना लाइट क्रीम कलर के सूट में नजर आईं, जिसमें फूल बने हुए थे. वहीं उनके पति ने भी मैचिंग कलर का आउटफिट कैरी किया था. दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. वहीं, बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी जेनेलिया और रितेश देशमुख भी सलमान की ईद पार्टी में दिखें. रितेश ब्लैक कलर के कुर्ता पजामा में दिखें, तो जेनेलिया ने मिरर वाला ऑफवाइट अनारकली पहना था. दोनों बेहद खूबरसूत लग रहे थे.

ये भी पढ़ें- सलमान खान ईद के मौके पर पठानी लुक में आए नजर, तस्वीरें हुई वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Sonakshi Sinha latest entertainment news Sonali Bendre latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Eid 2025 Eid 2025 Special
      
Advertisment