/newsnation/media/media_files/2026/01/16/ar-rahman-2026-01-16-10-58-02.jpg)
AR Rahman Photograph: (AR Rahman (Instagram))
AR Rahman on Bollywood: ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर. रहमान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 1990 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रहमान ने कई सुपरहिट गाने गाए और कंपोज किए है. लेकिन पिछले 8 सालों से उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से कम काम मिल रहा है. हाल ही में कम्पोजर ने इस बारे में बात करते हुए हिंट दिया कि शायद ऐसा उनके अलग धर्म और भाषा की वजह से हो सकता है. चलिए जानते हैं एआर रहमान ने क्या कुछ कहा.
बॉलीवुड में मिल रहा कम काम
हाल ही में BBC एशियन नेटवर्क संग बातचीत में एआर रहमान ने बताया कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कम काम मिल रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तमिल समुदाय या महाराष्ट्र से बाहर के लोगों के साथ भेदभाव होता है, तो रहमान ने कहा- 'मैंने ऐसा कुछ सीधे तौर पर महसूस नहीं किया. हो सकता है पिछले आठ सालों में पावर शिफ्ट हुआ हो और अब क्रिएटिव लोग नहीं, बल्कि दूसरे लोग फैसले ले रहे हों. ये सीधे मेरे सामने नहीं आता. मुझे बस कानों-कान खबर मिलती है कि आपको बुक किया गया था, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने अपने पांच कंपोजर्स को रख लिया.'
'मैं काम के पीछे नहीं भागता'
एआर रहमान ने अपने बात को आगे रखते हुए कहा- 'मैं काम के पीछे नहीं भागता. मैं चाहता हूं कि काम खुद मेरे पास आए, मेरी ईमानदारी से. जो मैं डिजर्व करता हूं, वही मुझे मिलता है.' एआर रहमान के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने मणि रत्नम की 1991 में आई फिल्म रोजा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने मणि रत्नम के साथ बॉम्बे और दिल से की. इसके अलावा उन्होंने 1995 में राम गोपाल वर्मा की रोमांटिक कॉमेडी रंगीला में भी म्यूजिक दिया. लेकिन रहमान को पहचान 1999 में सुभाष घई की फिल्म ताल से मिले. इस समय कम्पोजर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदू थे AR Rahman, पिता की मौत के बाद अपनाया इस्लाम, जानें क्यों दिलीप कुमार से बन गए अल्लाह रक्खा रहमान?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us