/newsnation/media/media_files/2026/01/06/ar-rahman-2026-01-06-09-15-30.jpg)
AR Rahman Photograph: (AR Rahman (Instagram))
AR Rahman: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचना बनाना आसान नहीं है. दुनिया लोगों की सफलता तो देखती है, लेकिन उनके पीछे के संघर्ष के बारे में लोगों को पता नहीं होता है. ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए.आर. रहमान के साथ भी कुछ ऐसा ही है. सिंगर ने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है. यहां तक की उन्हें खुदकुशी के भी ख्याल आते थे. ये तो बहुत कम लोग जानते हैं कि एआर रहमान पहले हिंदू थे और उनका नाम दिलिप कुमार था, फिर क्यों उन्होंने इस्लाम कबूल किया? सिंगर के 59वें जन्मदिन (AR Rahman Birthday) पर चलिए जानते हैं, इस बारे में-
9 साल की उम्र में पिता को खोया
एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हिंदू फैमिली में हुआ था. उनके पिता का नाम आर के शेखर था और उनकी मां करीमा बेगम थी. एक्टर जब पैदा हुए थे तो उनका नाम दिलीप कुमार (Dilip Kumar) था. लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसी घटना घटी जिसने उनके लिए सब कुछ बदलकर रख दिया था. 9 साल की उम्र में रहमान ने अपने पिता को खो दिया था और परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई थी. गरीबी से त्रस्त स्थिति ने रहमान को इतना परेशान कर दिया था कि वो खुदकुशी के बारे में सोचने लगे थे.
फिर ऐसे हिंदू से बने मुस्लिम?
BBC टॉक शो में करण थापर के साथ बातचीत में एआर रहमान ने धर्म बदलने के बारे में बताया था. रहमान ने बताया था कि उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे. एक सूफी रहमान के पिता का इलाज कर रहे थे. फिर उन्ही कादरी से जब रहमान 7-8 साल बाद मिले थे उन्होंने सिंगर को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहा. फिर रहमान ने अपने मां और बहनों के साथ इस्लाम धर्म अपनाया और दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान बन गए. इसके बाद म्यूजिक कंपोजर ने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा. 1992 में 'रोजा' से डेब्यू करने के बाद रहमान म्यूजिक इंडस्ट्री में छा गए.
ये भी पढ़ें- Dhurandhar-Ikkis BO Collection: 5वें मंडे 'धुरंधर' का कलेक्शन रहा सबसे कम, फिर भी 'इक्कीस' से ज्यादा कमा गई फिल्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us