A.R. Rahman को एक गलती की वजह से इस सिंगर से मांगनी पड़ी थी माफी, अब तक होता है पछतावा

Birthday Special: एआर रहमान बॉलीवुड के दमदार सिंगर हैं. लेकिन एक बार उनकी एक गलती की वजह से उन्हें एक सिंगर से माफी मांगनी पड़ी थी. चलिए आपको बताते हैं इसकी वजह.

Birthday Special: एआर रहमान बॉलीवुड के दमदार सिंगर हैं. लेकिन एक बार उनकी एक गलती की वजह से उन्हें एक सिंगर से माफी मांगनी पड़ी थी. चलिए आपको बताते हैं इसकी वजह.

author-image
Uma Sharma
New Update
A.R. Rahman had apologize to this singer for mistake he still regrets it

A.R. Rahman Apologized Sukhwinder Singh

A.R. Rahman Apologized Sukhwinder Singh: हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि जाने माने सिंगर सुखविंदर सिंह हैं. जी हां, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 18 जुलाई 1971 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. वहीं सुखविंदर ने बहुत कम उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था. सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘अभिनेत्री’ का गाना 'सा रे गा मा पा' स्टेज पर गाकर पहली बार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं एक ऐसा समय आया था जब मशहूर सिंगर एआर रहमान उनसे माफी मांगनी पड़ी थी. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं. 

वर्ल्ड टूर पर जाकर संगीत को समझा

Advertisment

1990 के दशक में उन्होंने वर्ल्ड टूर पर जाकर अलग-अलग तरह के संगीत और स्टेज परफॉर्मेंस की बारीकियों को समझा. इसके बाद उन्होंने अपना पहला पंजाबी एल्बम 'मुंडा साउथहॉल दा' रिलीज किया. यहीं से उनके करियर की दिशा बदलनी शुरू हुई. इसके साथ ही उन्हें मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ काम करने का मौका मिला.

‘छैंया छैंया’ से स्टारडम तक

वहीं साल 1998 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैंया-छैंया’ सुखविंदर सिंह के करियर का टर्निंग पॉइंट बना. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद ‘1947: अर्थ’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘दिल्लगी’, ‘जानवर’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने हिट गाने दिए और इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली.

सुपरस्टार्स की आवाज बने सुखविंदर

सुखविंदर सिंह ने शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर जैसे कई बड़े सितारों के लिए प्लेबैक सिंगिंग की. साथ ही संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ उनकी जोड़ी बेहद कामयाब रही। दोनों ने मिलकर ‘रामता जोगी’, ‘ताल से ताल मिला’, ‘रुत आ गई रे’ जैसे शानदार गाने दिए.

‘जय हो’ से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

वहीं सुखविंदर को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली साल 2008 में, जब उन्होंने ए.आर. रहमान के साथ फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ‘जय हो’ गाया. इस गाने ने न सिर्फ दुनिया भर में धूम मचाई, बल्कि इसे ऑस्कर, ग्रैमी और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी मिले.

जब ए.आर. रहमान को मांगनी पड़ी माफी

वहीं ‘जय हो’ के साथ एक दिलचस्प किस्सा भी जुड़ा है. बता दें, जब ए.आर. रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड मिला, तो वो सुखविंदर सिंह का नाम लेना भूल गए. इस बात का उन्हें बाद में अफसोस हुआ और उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर माफी मांगते हुए कहा कि वह गलती से उनका नाम लेना भूल गए थे.

ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले 'सैयारा' के इस सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, विवादित शब्दों को भी हटाने के दिए आदेश

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Sukhwinder Singh Birthday Sukhwinder Singh Ar Rahman A.R. Rahman Apologized Sukhwinder Singh
Advertisment