Saiyaara Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे जल्द ही फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. बता दें, ‘सैयारा’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड से कुछ कट्स के साथ मंजूरी मिली है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
क्या-क्या बदलाव करने को कहा गया?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म के एक 10 सेकंड के इंटीमेट सीन को हटाने के निर्देश दिए हैं. ये सीन अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच था, जिसे आपत्तिजनक माना गया है. इसके अलावा, फिल्म में इस्तेमाल किए गए चार विवादित शब्दों को भी हटाने को कहा गया है. इसके बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया जाएगा, यानी 16 साल से ऊपर का दर्शक माता-पिता की अनुमति के साथ फिल्म देख सकता है.
हेलमेट न पहनने वाले सीन में डिस्क्लेमर अनिवार्य
वहीं एक सीन में अहान और अनीत बाइक पर बिना हेलमेट के नजर आते हैं. इस पर CBFC ने मेकर्स को स्क्रीन पर डिस्क्लेमर लगाने का निर्देश दिया है, ताकि दर्शकों को सड़क सुरक्षा का संदेश भी मिल सके. आपको बता दें कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकेंड की है, जो कल यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
मोहित सूरी का बयान
आपको बता दें कि निर्देशक मोहित सूरी ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, 'सैयारा’ मेरी जिंदगी में ऐसे वक्त पर आई जब मेरी पिछली फिल्में नहीं चली थीं.' उन्होंने आगे कहा कि अहान और अनीत जैसे ईमानदार एक्टर्स उन्हें लंबे समय बाद मिले हैं. मोहित ने ये भी बताया कि एक वरिष्ठ फिल्ममेकर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि 'ऐसी लव स्टोरी बनाकर आप समय और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं.' अब फिल्म को क्या रिस्पॉन्स मिलता है, इसका फैसला इस शुक्रवार को दर्शकों के रिएक्शन से होगा.
ये भी पढ़ें: 'सोनाक्षी देवी बनीं', सलमना खान ने पोस्ट शेयर कर अपनी हिरोइन के लिए क्यों कही ये बात? जानें