मस्जिद में हिंदुओं की शादी से लेकर बेटी के बुर्का पहनने तक, ये हैं एआर रहमान की कंट्रोवर्सी

AR Rahman Controversy: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहते हैं और कई मुद्दों पर रिएक्ट भी नहीं करते. लेकिन उन्होंने जब भी ऐसा किया तो विवादों में फंस गए.

AR Rahman Controversy: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहते हैं और कई मुद्दों पर रिएक्ट भी नहीं करते. लेकिन उन्होंने जब भी ऐसा किया तो विवादों में फंस गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
AR RAHMAN (2)

AR Rahman  Controversy

AR Rahman  Controversy: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कुछ समय पहले पत्नी सायरा बानो से अपनी 29 साल पुरानी शादी खत्म का फैसला किया था. जिसके बाद सिंगर को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. सिंगर का नाम उनके बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे के साथ जोड़ा गया था. हालांकि बाद में मोहिनी और उनकी पत्नी सिंगर के सपोर्ट में आई थी. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब एआर रहमान किसी विवाद में फंसे हैं, इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों में जुड़ चुका है. 6 जनवरी को वो अपना 58वां बर्थडे (AR Rahman  Birthday) मनाएंगे, ऐसे में उनसे जुड़े विवादों के बारे में जानते हैं.

Advertisment

बेटी के बुर्का पहनने पर विवाद

एआर रहमान की बेटी खतीजा अक्सर बुर्का पहने ही लोगों के बीच आती हैं. आज तक खतीजा का चेहरे मिडिया के सामने नहीं आया है. यहां तक कि अपनी शादी की तस्वीरों में भी खतीजा का चेहरा नहीं दिखा था. ऐसे में रहमान और उनकी बेटी को काफी ट्रोल किया गया था. ऐसे में एक्टर ने कहा था कि ये उनकी बेटी की निजी पसंद है. रहमान ने अपने फैमिली की महिलाओं की बुर्का पहने और न पहने तस्वीरें शेयर की थी और "फ्रीडम टू चूज" बताया कहा था. जिसे लेकर विवाद छिड़ गया था. उन्होंने मजाक में ये तक कह दिया था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो भी बुर्का पहनेंगे.

मस्जिद में हिंदुओं की शादी से जुड़ा विवाद

दरअसल,स ये विवाद फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) से जुड़ा है. जिसमें एक सीन में मस्जिद में हिंदू तरीके से शादी दिखाई गई थी. ऐसे में सिंगर ने इसका वीडियो शेयर किया था. जिसे लेकर विवाद हो गया था. वहीं, एक बार एआर रहमान ने बॉलीवुड को लेकर भी टिप्पणी कर दी थी. उन्होंन कहा था कि कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को अपने इशारे पर नचा रहे हैं, जिससे काबिल लोगों को मौका नहीं मिल रहा. उन्होंने बॉलीवुड गैंग कहकर निशाना साधा था. 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस ने की फर्स्ट KISS, 4 मिनट के लिप-लॉक ने मचाया ऐसा बवाल, बैन हो गई फिल्म

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi AR Rahman news AR Rahman birthday AR Rahman divorce ar rahman controversy
      
Advertisment