Breaking: ऑस्कर विनर AR Rahman की 30 साल पुरानी शादी टूटी, पत्नी ने कर दी अलग होने की घोषणा

लीजेंड्री सिंगर और म्यूजिशियन ए.आर. रहमान की शादी टूट जाने की खबरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उन्होंने साल 1995 में सायरा बानू से शादी रचाई थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
AR Rahman

Breaking: ऑस्कर विनर AR Rahman की 30 साल पुरानी शादी टूटी, पत्नी ने कर दी अलग होने की घोषणा

AR Rahman-Saira Banu Divorce: बॉलीवुड, साउथ और इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर सिंगर ए.आर. रहमान तलाक अचानक चर्चा में आ गए हैं. इसकी वजह उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है. ऑस्कर विनर संगीतकार की पत्नी सायरा बानू ने रहमान के साथ अपनी 30 साल पुरानी शादी तोड़ दी है. कपल लगभग तीन दशकों के साथ रहने के बाद अलग हो गए हैं. इस खबर ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है. रहमान अक्सर इवेंट और अवॉर्ड शोज में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्पॉट किए जाते थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बाथरूम में बैठकर रोते-बिलखते थे शाहरुख खान, किंग ने ऐसे झेला फिल्में फ्लॉप होने का दर्द

इमोशनल डैमेज को खत्म नहीं कर पाएंगे
सायरा के वकील वंदना शाह एंड एसोसिएट्स ने रहमान से अलग होने के उनके फैसले के बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, "विवाह के कई सालों बाद, श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री ए.आर. रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में भयानक इमोशनल डैमेज के बाद आया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, दंपति ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे पाटना इस समय दोनों में से किसी भी पक्ष के लिए संभव नहीं है. श्रीमती सायरा ने बहुत दर्द झेलकर ये फैसला लिया है. इस मुश्किल वक्त में वह लोगों से गोपनीयता और समझ की अपील करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के सबसे दर्दभरे दौर से गुजर रही हैं."

रहमान और सायरा ने अपनी पहली मुलाकात के तीन महीने बाद मार्च 1995 में चेन्नई में शादी कर ली. दोनों की शादी करीब 30 साल तक चली है. हर मौके पर सायरा पति को सपोर्ट करते नजर आती थीं. रहमान और उनकी पत्नी के तीन बच्चे हैं - खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. खतीजा अब सिंगिंग लाइन में आ चुकी हैं. 

काम की बात करें तो रहमान ने आखिरी बार धनुष की दूसरी निर्देशित फिल्म 'रायन' में काम किया था. इसके बाद वह 'छावा', 'ठग लाइफ', 'गांधी टॉक्स' और कई भाषाओं की कई फिल्मों में संगीत देने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- Shocking Video: पंजाबी सिंगर पर लाइव कॉन्सर्ट में हुआ जानलेवा हमला, स्टेज पर चढ़ शख्स ने गला पकड़ा

AR Rahman divorce AR Rahman wife Ar Rahman
      
Advertisment