/newsnation/media/media_files/2024/11/19/FWrHJHnjmvgXPmxV7ayN.jpg)
पंजाबी सिंगर पर लाइव कॉन्सर्ट में हुआ जानलेवा हमला, स्टेज पर चढ़ शख्स ने गला पकड़ा
Garry Sandhu Attacked: पूरे देश में सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट से बवाल मचाया हुआ है. वह हर शहर में अपने शो कर रहे हैं. इस बीच एक फेमस पंजाबी सिंगर पर हमला होने की खबर आ रही है. हिट गाने देने वाले सिंगर गैरी संधू पर हमला हुआ है. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गैरी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. तब एक फैन ने उन्हें उकसाया और सिंगर ने फैन की तरह गंदे इशारे कर दिए. इसके बाद माहौल गर्म हो गया. उस शख्स ने गैरी संधू पर हमला बोल दिया.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर कमेंट करके बुरा फंसा ये कॉमेडियन...कॉलेज ने मंच से उतारा, धड़ाधड़ FIR दर्ज
गैरी ने किए गंदे इशारे और शख्स को आ गया गुस्सा
गैरी संधू पंजाब के सबसे फेमस और सक्सेसफुल सिंगर्स में से हैं. उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं. इन दिनों गैरी ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं. वह अपने विदेशी फैंस के लिए लाइव शो कर रहे थे. स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एक लड़का भीड़ में से गैरी को मिडिल फिंगर दिखाने के लिए कहता है. वह गाना गाते हुए मिडिल फिंगर दिखा देते हैं और फिर इसके बाद वो शख्स स्टेज पर चढ़ जाता है. वह गैरी का गला पकड़ लेता और छोड़ता नहीं है.स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड उस शख्स को जमीन पर गिरा लेते हैं. फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल है. कुछ लोगों ने मिडिल फिंगर दिखाने के लिए गैरी संधू की आलोचना की है. साथ ही कुछ लोग इस हमले को स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो शख्स हमलावर नहीं था बल्कि उन्ही की टीम से था.
पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, शो के दौरान हमलावर स्टेज पर चढ़ा और गला पकड़ लिया। pic.twitter.com/GOGuVChaPc
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) November 19, 2024
ये भी पढ़ें- Nayanthara के ओपन लेटर पर धनुष के पिता का पलटवार, बोले- पीठ पीछे बोलने वाले...
पंजाब के जालंधर के रहने वाले गैरी संधू सिंगर और एक्टर हैं. विदेशों में भी उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. गैरी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म'रोमियो रांझा' में काम किया है. गैरी ने अपने करियर में 'इल-लीगल वीपन, याह बेबी, दो ग्लान' जैसे ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us