अस्त हुआ एक और सितारा, विजय सेतुपति के को-स्टार ने 58 की उम्र में ली आखिरी सांस

Maharaja actor passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक और दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि विजय सेतुपति की फिल्म में नजर आ चुके एक्टर और डायरेक्टर का चेन्नई में निधन हो गया.वे 58 साल के थे. उनके निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है.

Maharaja actor passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक और दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि विजय सेतुपति की फिल्म में नजर आ चुके एक्टर और डायरेक्टर का चेन्नई में निधन हो गया.वे 58 साल के थे. उनके निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-15T165441.030

विजय सेतुपति के को-स्टार ने 58 की उम्र में ली आखिरी सांस

Maharaja actor passes away: मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि विजय सेतुपति के को-स्टार और तमिल फिल्म निर्देशक और अभिनेता एसएस स्टेनली का चेन्नई में 15 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे, ऐसे में उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद एसएस स्टेनली का 58 की उम्र में देहांत हो गया. उनके निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है.

Advertisment

आज हुआ अंतिम संस्कार

जैसे ही एसएस स्टेनली के निधन की खबर फैली तो इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने एक्टर के परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करना शुरू कर दिया.हर कोई एसएस स्टेनली को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. वहीं निधन के बाद आज 15 अप्रैल को डायरेक्टर का अंतिम संस्कार वलसरवक्कम इलेक्ट्रिक श्मशान में हुआ. इस दैरान दोस्त, रिश्तेदार और करीबी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. अब एक्टर के जाने का गम पूरा साउथ मना रहा है. 

इन फिल्मों में किया था काम 

बता दें कि एसएस स्टेनली ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत जाने-माने फिल्मकार महेंद्रन और शशि के साथ की थी. वहीं लंबे समय तक सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने के बाद, उन्होंने 2002 में 'अप्रैल माधाथिल' के साथ निर्देशन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 2004 में धनुष अभिनीत 'पुधुकोट्टईयिलिरुंधु सरवनन' फिल्म बनाई. उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म'किज़क्कु कदलकराई सलाई' (2006) थी. इसके फ्लॉप होते ही उन्होंने निर्देशन करना छोड़ दिया.

इसके बाद एसएस स्टेनली ने साल 2007 में रिलीज हुई 'पेरियार' से कमबैक कर धूम मचा दिया . इसके बाद वह चियान विक्रम की 'रावणन', 'अंदावन कट्टलाई', थलपति विजय की 'सरकार' और विजय सेतुपति की 'महाराजा' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.

ये भी पढ़ें- 7 साल के बेटे संग गलत रिश्ते का लगा आरोप, तो बौखलाई एक्ट्रेस ने लगा दी लताड़, बोलीं- 'शर्म आनी चाहिए'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें SS Stanley SS Stanley Passes away SS Stanley death SS Stanley maharaja
      
Advertisment