New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/15/5ZrqzVabbRXg5at21T1P.jpg)
निशा ने बेटे को ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
निशा ने बेटे को ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Nisha Rawal Reply son's trolling video: ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन’ की फेम एक्ट्रेस निशा रावल कुछ समय पहले अपने 7 साल के बेटे कविश के साथ सारा अरफीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनके बेटे का एक वीडियो चर्चा में आ गया था, जिसमें वह अपनी मां के साथ शैतानी करता दिखा था. वह अपनी मां के सीने को पैप्स के सामने ही टच करता और मुंह लगाते दिखा था. ऐसे में कविश की उस हरकत को लोगों ने गलत बताते हुए उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने जवाब से सबकी हेकड़ी निकाल दी है.
निशा हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां पर निशा ने उन लोगों पर निशाना साधा है जिन्होंने मां बेटे के रिश्ते पर गलत सवाल उठाए. एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को शर्म आने जैसी बातें कही हैं, जिनके दिमाग में ऐसी गंदगी भरी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा कि इसपर मैं बस यही कहना चाहूंगी कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां और बेटे के रिश्ते को इस नज़र से देखते हैं.
ये खोट उनके मन में है. इसलिए उस पर कोई और टिप्पणी नहीं. उसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं.' अब निशा के इस स्टेटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि निशा रावल अपने पति करण मेहरा से तलाक के बाद अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं. शादी के नौ साल बाद 2021 में निशा ने करण मेहरा पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था. इस दौरान निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का भी आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि करण मेहरा जब चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए गए थे, तब उनका किसी लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.
वहीं एक्ट्रेस के काम की बात करे तो वह 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'शादी मुबारक', 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' जैसे शो में काम कर चुकी हैं. वहीं करण मेहरा के साथ निशा 'नच बलिए' की भी कंटेस्टेंट बनी थीं. इसके अलावा निशा, कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में भी नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें- Jaat Bo Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़ा, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई