'प्राइवेट पार्ट पर फोकस मत करना' Apoorva Mukhija ने पैप्स को दी वार्निंग, वायरल हुआ वीडियो

Apoorva Mukhija Video Viral: इस समय इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पैप्स को वार्निंग देते हुए नजर आ रही हैं.

Apoorva Mukhija Video Viral: इस समय इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पैप्स को वार्निंग देते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Apoorva Mukhija warns to paparazzi actress said Don't focus on private parts

Apoorva Mukhija Video Viral

Apoorva Mukhija Video Viral: बीते कुछ समय से इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर काफी ज्यादा वायरल हुई अपूर्वा एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पैप्स को वार्निंग देते हुए नजर आ रही हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला...

Advertisment

एक्ट्रेस ने पैप्स दी ये वार्निंग

दरअसल, बीते दिन मुंबई में एक इवेंट में अपूर्वा को स्पॉर्ट किया गया. इस दौरान उन्होंने स्नेकस्किन प्रिंट वन-पीस पहना हुआ था. साथ ही वो पैपराजी के लिए पोज भी देते हुए नजर आईं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस पैप्स को वॉर्न करते हुए भी दिखाई दी. उन्होंने पैप्स से कहा कि फिजूल का जूम इन मत करना.

आपको बता दें कि पोज देते वक्त अपूर्वा ने पैप्स से कहा, उनके क्लीवेज को जूम इन न करें और वीडियो अपलोड न करें. वहीं सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अपूर्वा अपने क्लीवेज की ओर हाथ से इशारा करती हैं और कहती हैं, 'इधर जूम करके मत डालना, पूरा वीडियो डालना.'

वीडियो पर यूजर्स ने किए भर-भरकर कमैंट्स

वहीं इसके बाद अपूर्वा पैपराजी से पूछती हैं, 'मेरा मेकअप ठीक लग रहा है क्या? मुझे नहीं पता था कि यहां इतना बड़ा इवेंट हो रहा है.' वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स  भी इस वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करती हुए लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि कोई तो बोला इस जूम ट्रेंड के बारे में.' वहीं एक दूसरे यूजर ने अपूर्वा की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे उनके बात करने का तरीका पसंद आया, वो पैप्स को सर कह रही थीं.' इसके साथ ही एक यूजा ने लिखा, 'खुद ही आइडिया दे रही है छपरियों को.'

ये भी पढ़ें: 'चुड़ैल जैसी क्यों लग रही', नई-नवेली दुल्हन हिना खान शादी के बाद पहली बार हुईं स्पाॅट, तो लुक देख लोगों ने किया ट्रोल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Apoorva Mukhija apoorva mukhija video apoorva mukhija rebel kid Apoorva Mukhija Video Viral Apoorva Mukhija warns to paparazzi
Advertisment