/newsnation/media/media_files/2025/10/19/ap-dhillon-break-silence-on-not-working-in-bollywood-said-artists-are-exploited-here-2025-10-19-18-02-38.jpg)
AP Dhillon On Bollywood Industry
AP Dhillon On Bollywood Industry: पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी आवाज और गाने दुनियाभर में फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने बॉलीवुड के लिए कोई गाना नहीं गाया है. वहीं हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने इसको लेकर खुलकर बात की और बॉलीवुड से दूरी बनाने की असली वजह बताई. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
‘मैं अपने लोगों की परवाह करता हूं’
एपी ढिल्लों हाल ही में SMTV यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने करियर के अनुभव साझा किए. इस दौरान जब उनसे बॉलीवुड में काम न करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे अपने लोगों की परवाह है. ये सिर्फ बॉलीवुड की बात नहीं है, बल्कि अपने समुदाय के लिए एक मिसाल कायम करने की बात है. वो (बॉलीवुड इंडस्ट्री) अपने फायदे के लिए गाने और आर्टिस्ट का शोषण करते हैं.'
‘गाने के राइट्स अपने पास रखना चाहते हैं’
एपी ने आगे बताया कि उन्होंने एक बार बॉलीवुड के लिए गाना बनाया था, लेकिन समस्या तब हुई जब इंडस्ट्री ने उस गाने और उसके अधिकार (राइट्स) को अपने पास रखने की मांग की. उन्होंने कहा, 'मैंने साफ कह दिया कि जब तक वो ये रवैया नहीं बदलते, मैं उनके साथ काम नहीं कर सकता. अगर मैं ऐसा करूं, तो बाकी जूनियर कलाकारों को भी वैसा ही करना पड़ेगा और मैं नहीं चाहता कि उनका शोषण हो.' सिंगर ने कहा, 'हां, अगर वो अपना तरीका बदल लें, तो मुझे उनके साथ काम करके खुशी होगी.'
एपी ढिल्लों का 'वन ऑफ वन' इंडिया टूर
साल 2025 के लास्ट में एपी ढिल्लों अपने मच अवेटेड 'वन ऑफ वन इंडिया टूर' पर निकलने वाले हैं. उनके फैंस इस टूर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उनके कॉन्सर्ट 5 दिसंबर को अहमदाबाद, 7 दिसंबर को दिल्ली, 12 दिसंबर को लुधियाना, 14 दिसंबर को पुणे, 19 दिसंबर को बेंगलुरु, 21 दिसंबर को कोलकाता, 26 दिसंबर को मुंबई और 28 दिसंबर को जयपुर में होंगे. इनके लिए सिंगर के फैंस भी काफी एक्साइटिड है.
ये भी पढ़ें: 'आपके पार्टनर को कैसे सुधारे', गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सलमान खान से पूछा ये सवाल, चौंके लोग