/newsnation/media/media_files/2025/05/25/QyqMTl591W1TnDWKKPeV.jpg)
Anushka Sharma-Virat Kohli Visit Ram Mandir
Anushka Sharma-Virat Kohli Visit Ram Mandir: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस पति विराट कोहली के साथ प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की शरण में पहुंची थी. वहीं, अब हसीना ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ विराट कोहली भी नजर आए. सबसे पहले कपल ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए, इसके बाद कपल ने रामलाल के भी दर्शन किए.
विराट-अनुष्का ने किए रामलला के दर्शन
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अयोध्या में राम मंदिर और हनुमान गढ़ी का दौरा किया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सबसे पहले कपल हनुमान गढ़ी में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान कपल ने महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की. एक फोटो में कपल गले में माला, माथे पर त्रिपुंड और हाथ में हनुमान जी की मूर्ति लिए दिखें. मंदिर से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल पूजा करते दिखाई दिए. इसके बाद अनुष्का-विराट ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन भी किए.
#UttarPradesh#Ayodhya#Hanumangadi#ViratKohli#AnushkaSharma
— सिरोही की आवाज (@Sirohikiaawaz) May 25, 2025
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए, हनुमानगढी के महंत संजय दास से की मुलाकात, हनुमानगढी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने कराया अनुष्का शर्मा और विराट… pic.twitter.com/aZv9pddOIQ
धार्मि यात्रा पर विराट और अनुष्का
बता दें, जब से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, उसके बाद से ही वो पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले कपल वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया था. वहीं, अब कपल अयोध्या में नजर आए. ये पहली बार नहीं है जब कपल को भक्ति भाव में देखा गया है. इससे पहले कई बार कपल भगवान की भक्ति में दिखे है. नीम करोली बाबा, उज्जैन के महाकाल में भी अनुष्का और विराट कोहली दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में हो सकती है Paresh Rawal की वापसी? एक्टर ने पोस्ट कर कहा- 'सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे'