New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/09/virat-anushka-3-2025-07-09-12-28-17.jpg)
Anushka Sharma-Virat Kohli
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anushka Sharma-Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का का विंबलडन मैच के दौरान मुंह लटका हुआ नजर आया था. इसकी वजह अब 23 साल की हसीना बताई जा रही है.
Anushka Sharma-Virat Kohli
Anushka Sharma-Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पिछले दो दिनों से पति विराट संग कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, बी टाउन की ये फेवरेट जोड़ी 7 जुलाई को विंबलडन 2025 पहुंची थीं, जहां दोनों ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच और एलेक्स डि मिनोर के बीच हुए मैच को देखा. हालांकि,कोहली और अनुष्का की जो तस्वीरें वायरल हुईं, उसमें दोनों का मुंह लटका हुआ नजर आया. ऐसे में अब 23 साल की एक हसीना की ऐसी फोटोज सामने आई है, जिसे लोग विराट और अनुष्का के निराश चेहरे से जोड़कर देख रहे हैं.
Virat and Anushka at Wimbledon 🤍 pic.twitter.com/euoD4k3xPQ
— 𝒑. (@ssnoozemode) July 7, 2025
दरअसल, जिस विंबलडन मैच को देखने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे थे. वहीं, मैच देखने 23 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) भी पहुंची थी. हाल ही में अवनीत ने विंबलडन से अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर की है. ऐसे में अब लोग कोहली और अनुष्का के निराश चेहरे को अवनीत से जोड़कर देख रहे हैं. अवनीत के पोस्ट पर लोग कमेंट कह रहे हैं, 'तभी भाई का मूड खराब था.', एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'कहीं दिख ना जाए ये अनुष्का को', वहीं, तीसरे ने लिखा- 'अब मालूम पड़ा क्यों अनुष्का भाभी फोन चेक कर रही थी.' वहीं, एक ने कहा, 'संयोग या एल्गोरिदम'?
दरअसल, इस साल मई में विराट कोहली ने अवनीत की फोटो लाइक की थी. इसके बाद एक्टर को खूब ट्रोल किया गया था और बाद में विराट ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था- ' मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपनी फीड देख रहा था तो शायद गलती से प्रतिक्रिया दी गई. इसके पीछे किसी तरह का कोई इरादा नहीं था. मैं अपील करता हूं किसी तरह की गैर जरूरी कयास नहीं लगा जाएं आप लोगों का धन्यवाद.' इसके बाद ये मामला काफी बढ़ गया था और लोगों ने जमकर मीम्स शेयर किए. हालांकि अवनीत कौर की ओर से इसे लेकर कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- सबसे अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं सलमान खान, क्या 59 की उम्र में शादी करने वाले हैं एक्टर?