/newsnation/media/media_files/2025/03/09/ZwAcQLRcThMkU236t5wl.jpg)
Image Credit: Social Media
Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच एक बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है जहां भारत बस अब जीत के करीब पहुंच ही गया है, हालांकि एक बहुत बड़ा ट्विस्ट इस मैच में देखने को मिला है. भारत के ऑल-राउंडर विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए हैं, जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए हैं. इसी बीच उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है
अनुष्का शर्मा दिखी निराश
The reaction of New Zealand players and Indian fans after Virat Kohli wicket.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) March 9, 2025
- Anushka Sharma went down in disappointment too.
#INDvsNZ#ViratKohli𓃵pic.twitter.com/IFZAcyE3mN
Us Anushka Us 😭💔
— Chiku.♡ (@Chiku_Tweetz) March 9, 2025
Wasn't ready for it 😔🤚🏼#ViratKohli#AnushkaSharma#INDvsNZpic.twitter.com/OfzWuhHLdu
बैटिंग के दौरान विराट कोहली, न्यूजीलैंड बॉलर मिचेल ब्रेसवेल की बॉल पर एल बी डब्लू हो गए जिस पर उन्होंने डी आर एस की अपील की थी, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया, विराट 2 गेंदों पर 1 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए जिस पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जोरों-शोरों से विराट का डिस्मिसल सेलिब्रेट करते नजर आए, इसी बीच उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी आया जिसमे वो निराशा से अपने होठों पर अंगुली रखे हुए नजर आई.
फैंस दे रहे अपने रिएक्शंस
विराट के आउट होते ही अनुष्का का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा जिस पर फैंस अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'विराट कोहली के विकेट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और भारतीय प्रशंसकों की प्रतिक्रिया, अनुष्का शर्मा भी निराश हुई.' वही एक और यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा 'हम इसके लिए तैयार नहीं थे हम अनुष्का.'
इससे पहले अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली का समर्थन करने के लिए स्टैंड में देखी गयी थीं, वो हमेशा उनके खेल के दौरान उनका उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहती हैं, इस मैच के लिए अनुष्का ने ओवरसाइज़्ड डेनिम शर्ट और डेनिम पैंट पहनी थी, जिस पर बारीक कढ़ाई की गई थी. इससे पहले अनुष्का शर्मा 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए चल रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पहुंचीं थी.
वीआईपी स्टैंड में बैठी अनुष्का ने मेन इन ब्लू का पूरे दिल से चीयर किया, जिन्होंने नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई, सेमीफाइनल में चार विकेट से जीत हासिल करने के बाद, विराट कोहली को उनकी 84 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी देखे: