'टेस्ट क्रिकेट में वहीं सफल हुए', विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब अनुष्का ने ये क्या पोस्ट कर दिया?

Anushka Sharma New Post on Virat Retirement: कोहली के संन्यास के दो दिन बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सफलता को लेकर बात की.

Anushka Sharma New Post on Virat Retirement: कोहली के संन्यास के दो दिन बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सफलता को लेकर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anushka virat kohliI

Virat Kohli-Anushka Sharma

Anushka Sharma New Post on Virat Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद से ही क्रिकेटर के फैंस काफी दुखी हो गए हैं और उनसे वापस आने की मांग कर रहे है. अनुष्का शर्मा ने भी पति के रिटायरमेंट पर भावुक भरा लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था. वहीं अब हसीना ने कोहली के संन्यास के दो दिन बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सफलता को लेकर बात की. चलिए जानते हैं, क्या है उनके इस पोस्ट का मतलब.

Advertisment

अनुष्का ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट 

anushka virat

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है-  'इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी. लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो.' ये पोस्ट कॉमेडियन वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने विराट के रिटायरमेंट पर लिखा था, जिसे अनुष्का ने भी शेयर किया है. वरुण ने अपने पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट को एक उपन्यास बताया था और विराट कोहली को इस उपन्यास का सबसे बड़ा किरदार कहा था. वरुण ने कहा कि विराट ने ना सिर्फ इस उपन्यास के सारे रसों को जिया बल्कि इसे और समृद्ध भी बनाया.

रिटायरमेंट पर लिखा था भावुक पोस्ट

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने विराट के रिटायरमेंट पर क्रिकेटर के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने लिखा था- 'वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखे, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है.'

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ Video आया सामने

अनुष्का सेन पर भड़के नील नितिन मुकेश? Video देख यूजर्स बोले- 'ओछी हरकत की होगी'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news latest news in Hindi test cricket Anushka sharma post viral Virat Kohli Retirement Anushka Sharma post for virat kohli
      
Advertisment