अनुष्का के पति विराट इस हसीना के चक्कर में हुए बदनाम, लोगों के ताने सुनकर हुए ऐसे परेशान कि देनी पड़ गई सफाई

Virat kohli liking this actress post: विराट कोहली इस वक्त एस हसीना की फोटो को लाइक करने को लेकर चर्चा में है. इस चक्कर में वह ऐसे फंसे की उन्हें पोस्ट शेयर कर सफाई देनी पड़ी है. जानिए कौन है वो सुंदरी जिसके चक्कर में हुआ है विराट का ये हाल.

Virat kohli liking this actress post: विराट कोहली इस वक्त एस हसीना की फोटो को लाइक करने को लेकर चर्चा में है. इस चक्कर में वह ऐसे फंसे की उन्हें पोस्ट शेयर कर सफाई देनी पड़ी है. जानिए कौन है वो सुंदरी जिसके चक्कर में हुआ है विराट का ये हाल.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-03T104746.548

विराट ने किया इस हसीना का पोस्ट लाइक

Virat kohli liking this actress post: अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली या तो अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं या फिर वाइफ संग अपने खूबसूरत बॉन्ड को लेकर. हालांकि इस वक्त उनके चर्चा में आने की वजह न तो उनका खेल है नहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, बल्कि इस बार तो वो किसी और हसीना की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर कोई भी किसी का पोस्ट लाइक, शेयर कर सकता है. ये बात इतनी बड़ी नहीं है. लेकिन अगर विराट कोहली ये काम करे तो ये बात जरूर बड़ी बन जाती है. कुछ ऐसा ही विराट ने अभी हाल ही में किया है, जिसकी वजह से वह ट्रोल होने लगे.

Advertisment

विराट ने किया इस हसीना का पोस्ट लाइक

दरअसल, ये पूरा मामला एक हसीना की पोस्ट से जुड़ा है, जिसे विराट कोहली ने शायद गलती से लाइक कर दिया. बस फिर क्या, देखते ही देखते ये मुद्दा इतना बढ़ गया कि अब विराट कोहली को इसपर सफाई तक देनी पड़ी. जिस हसीना के पोस्ट को लाइक कर विराट फंसे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अवनीत कौर हैं, जिनकी एक खूबसूरत तस्वीर पर विराट कोहली के हैंडल से लाइक आया, हालांकि उसे तुरंत हटा लिया गया. लेकिन तब तक फैंस इसका  स्क्रीनशॉट ले चुके थे. बस फिर क्या अब इसी स्क्रीनशॉट के जरिए विराट के इसपर खूब मजे ले रहे हैं.  

MixCollage-03-May-2025-10-46-AM-6119

यूजर्स ने लिए मजे तो विराट को देनी पड़ी सफाई

एक यूजर ने विराट के मजे लेते हुए इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'कोहली साहब, ये क्या था',  वहीं एक यूजर ने लिखा- 'कौन-कौन विराट कोहली के लाइक को देखने यहां आया था?' वहीं एक ने तो इसपर कमेंट करते हुए शरारती अंदाज में पूछा- 'कोहली की लाइक कहां है?' जबकि कुछ लोग इसपर लिख रहे हैं कि- 'कोहली ने लाइक वापस ले लिया'. इसी तरह से तमाम यूजर्स विराट के एक लाइक को लेकर मजे लेते नजर आ रहे हैं. वहीं जब ये मामला ज्यादा बढ़ने लगा तो विराट को एक पोस्ट शेयर कर ये सफाई देनी पड़ी कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. उन्होंने लिखा-  'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं. मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की धारणा न बनाएं. समझने के लिए धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें- अनिल कपूर की मां के निधन से घर में छाया मातम, रानी से लेकर रवीना तक श्रद्धांजली देने पहुंचे ये सितारे

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma Avneet Kaur latest entertainment news virat kohli issues clarification on avneet virat kohli on liking avneet kaur phot virat kohli quickly remove like on avneet
      
Advertisment