अनिल कपूर की मां के निधन से घर में छाया मातम, रानी से लेकर रवीना तक श्रद्धांजली देने पहुंचे ये सितारे

Anil Kapoor mother passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. अनिल, बोनी, संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने आखिरी सांस ली. उनके जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है.

Anil Kapoor mother passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. अनिल, बोनी, संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने आखिरी सांस ली. उनके जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New े्Project - 2025-05-03T090334.316

श्रद्धांजली देने पहुंचे ये सितारे

Anil Kapoor mother passes away: मनोरंजन जगत में एक बार फिर से मातम पसर गया है. हाल ही में अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल कपूर ने 90 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. वहीं अनिल कपूर की मां के निधन की सूचना मिलते ही करण जौहर से लेकर अनुपम खेर, जावेद अख्तर, सुहाना खान, जैकी श्रॉाफ और रानी मुखर्जी जैसे तमाम सेलेब्स शोक जताने के लिए एक्टर के घर पहुंचे. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई हैं.

Advertisment

रवीना टंडन

 

रवीना टंडन बेटी राशा के साथ अनिल कपूर की मां के घर शोक जताने के पहुंचीं. 

सुहाना खान

सुहाना खान भी अनिल कपूर की मां के निधन की खबर मिलते ही उनके घर पहुंची थीं. बता दें कि सुहाना, शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं.

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे भी शोक जताने के लिए अनिल कपूर की मां के घर पहुंची थीं.

लंबे समय से थीं बीमार

बताया जा रहा है कि निर्मल कपूर उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रही थीं. पिछले कई महीनों से वह बीमारी थीं. उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन बीते दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब उनके निधन से उनके तीनों बेटों समेत पूरा कपूर परिवार गमगीन है. बता दें कि बेटों के अलावा निर्मल कपूर अपने पोते-पोतियों अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, शनाया कपूर संग अन्य के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं. ऐसे में दादी के निधन पर सभी बच्चे भी गमगीम नजर आ रहे हैं.

सुरिंदर कपूर से की थी शादी

बता दें कि निर्मल कपूर ने बॉलीवुड के लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से 1955 में शादी की थी. शादी के बाद वो चार बच्चों की मां बनी. सबसे बड़े बोनी कपूर फिर अनिल कपूर, संजय कपूर और सबसे छोटी बेटी रीना कपूर मरवाह हैं. सुरिंदर कपूर अपने जमाने में काफी मशहूर थे. उन्होंने 'मिलेंगे मिलेंगे', 'लोफर', 'पोंगा पंडित', 'एक श्रीमान एक श्रीमती' समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था. सितंबर 2011 में उनका निधन हो गया था. बाद में बोनी कपूर ने अपने पिता की विरासत को संभाला, उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाया. तो वहीं अनिल और संजय कपूर ने बतौर एक्टर अपना करियर चुना.

ये भी पढ़ें- अनिल कपूर के घर पर पसरा मातम, एक्टर की मां का हुआ निधन

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Boney Kapoor Nirmal Kapoor Dies Anil Kapoor Mother Nirmal Kapoor Passed away
      
Advertisment