Anushka Sharma Share New Post: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल अनुष्का शर्मा इस समय हर तरफ छाई हुई हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने बीते दिन 1 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनके इस खास दिन पर बॉलीवुड से लेकर तमाम फैंस ने भी उन्हें बधाई दी. वहीं विराट कोहली ने भी अपनी वाइफ के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. विराट ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अनुष्का को बर्थडे विश किया था. इसी बीच अब अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा ने बर्थडे सेलिब्रेशन का शेयर किया फोटो
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 2 मई, शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से अपनी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं फोटो में अनुष्का सादगी भरे अंदाज में मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि अनुष्का ने पिंक कलर सा सिंपल सा कुर्ता पहना हुआ है. वहीं एक्ट्रेस चारों तरफ से फूलों से घिरी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ अनुष्का ने अपने फैंस को थैंक्यू कहते हुए लिखा, 'बर्थडे पर आपके प्यार के लिए थैंक्यू.'
वायरल हुआ पोस्ट
वहीं खास बात तो ये है की सिर्फ 2 घंटे के अंदर अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस और सेलेब्स भी अनुष्का की इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं. बता दें कि कटरीना कैफ ने भी इस पोस्ट पर प्यार लुटाया है. इसके अलावा, सामंथा रुथ प्रभु से लेकर नरगिस फाखरी, दिया मिर्जा, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, सबा पटौदी जैसे तमाम सेलेब्स ने कमेंट में अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: साउथ के इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़