Famous South Actor Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से इस समय एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. एक मशहूर साउथ एक्टर का बीती रात निधन हो गया है. आपको बता दें कि एक्टर विष्णु प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने बीती रात गुरुवार को अंतिम सांस ली. एक्टर विष्णु प्रसाद के निधन की पुष्टि भी हो चुकी है. ऐसे में अब ये खबर सुनते ही फैंस भी काफी दुखी हो गए हैं.
एक्टर विष्णु प्रसाद का हेल्थ कॉम्प्लीकेशन्स से निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलयालम एक्टर विष्णु प्रसाद का लीवर की बीमारी के दौरान आईं कॉम्प्लीकेशन्स के कारण निधन हुआ है. दरअसल, एक्टर लंबे समय से मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे थे. यही नहीं बताया तो ऐसा भी जा रहा है कि अपने आखिरी के दिनों में एक्टर विष्णु प्रसाद होश में नहीं थे. वहीं अब एक्टर किशोर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर मलयालम एक्टर के निधन की जानकारी दी है और इस खबर की पुष्टि भी की है.
एक्टर किशोर सत्या ने की निधन की पुष्टि
आपको बता दें कि किशोर सत्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से विष्णु प्रसाद की एक फोटो शेयर की है. एक्टर ने इसे शेयर करते हुए लिखा,'प्रिय साथियों, बहुत दुखद खबर… विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है. वह कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. श्रद्धांजलि...मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को उनके असामयिक निधन से उबरने की शक्ति मिले.' अब उनकी इस पोस्ट को देखकर फैंस से लेकर कई सेलेब्स भी दुखी हो गए हैं. आपको बता दें, सोशल मीडिया पर लोग अब एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपना दुख जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'Raid 2' BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारा रेड, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़