अनुष्का शर्मा-साक्षी धोनी को नाटक के कॉस्ट्यूम में देख होंगे कन्फ्यूज, बचपन की सहेलियों का सालों पुराना कुछ ऐसा था हुलिया

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी स्कूल यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं. दोनों को इस तस्वीर में पहचानना मुश्किल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी स्कूल यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं. दोनों को इस तस्वीर में पहचानना मुश्किल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Newsdc d Project (35)

इन तस्वीरों में दिखा अनुष्का-साक्षी का याराना

Anushka Sharma-sakshi dhoni viral photo: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दोस्ती के बारे में तो सारी दुनिया जानती है. लेकिन क्या आप सब ये जानते हैं कि इन दोनों क्रिकेटर्स की पत्नियां भी बचपन की दोस्त हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. एमएस धोनी और विराट कोहली की पत्नियां साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा बचपन से ही एक -दूसरे को जानती हैं. इतना ही नहीं दोनों एक ही स्कूल में भी पढ़ चुकी हैं. यकीन नहीं होता तो नीचे दिए गए तस्वीरों में इसका सबूत आप खुद ही देख लिजिए.

Advertisment

इन तस्वीरों में दिखा अनुष्का-साक्षी का याराना

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो कि खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा-साक्षी धोनी साथ में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों अपने कुछ दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अनुष्का शर्मा ब्लैक जींस और ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रही हैं तो वहीं साक्षी धोनी ब्लैक लेदर जैकेट के साथ फ्लोरल सकर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. दोनों की ये तस्वीर काॅलेज टाइम की लग रही है. इस तस्वीर में दोनों काफी यंग नजर आ रही हैं. एक तस्वीर दोनों के बचपन की है, जिसमें दोनों कॉस्ट्यूम कॉम्पिटिशन के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. वहीं दोनों की एक और तस्वीर सामने आई है, जो स्कूल ग्रुप की है. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी को पहचानना मुश्किल है. 

दोनों हैं बचपन की सहेलियां

अनुष्का शर्मा-साक्षी धोनी की ये पुरानी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें अनुष्का और साक्षी ने बचपन में साथ में स्कूल में पढ़ाई की है. दोनों ने कुछ सालों तक असम के एक छोटे से टाउन मार्घेरिटा साथ में पढ़ाई की है. दोनों की ये दोस्ती अब तक बरकरार है. दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुकी हैं.   

ये भी पढ़ें- 'सर्जरी की दुकान', Mouni Roy का नया लुक देख बौखलाए लोग, कर रहे ट्रोल

Entertainment News in Hindi Virat Kohli MS Dhoni Anushka sharma latest entertainment news sakshi dhoni Viral Photo Virat Kohli Wife sakshi dhoni anushka sharma childhood friends
      
Advertisment