/newsnation/media/media_files/2025/09/30/karan-kundra-anusha-2025-09-30-15-25-20.jpg)
Karan Kundra-Anusha Photograph: (Social Media Instagram)
Anusha Dandekar accused Karan Kundrra: एक्ट्रेस और वीजे अनुषा दांडेकर अपनी एक्टिंग से ज्यादा टीवी शोज होस्ट करने के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने एमटीवी के कई शोज होस्ट किए हैं और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन इन सबसे ज्यादा वो एक्टर करण कुंद्रा संग रिलेशन को लेकर चर्चा में रही हैं. दोनों का कई साल पहले ब्रेकअप हो गया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया है. अपने लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को लेकर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं इसके बारे में-
डेटिंग ऐप की वजह से हुआ खुलासा
अनुषा ने अपने यूट्यूब चैनल अनवेरिफाइड-द पॉडकास्ट पर डेटिंग ऐप के बारे में अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि उस ऐप से ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड दूसरी महिलाओं से मिल रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'डेटिंग ऐप्स के साथ मेरा एक्सपीरियंस काफी अजीब रहा है. एक डेटिंग ऐप के कैंपेन के लिए मुझे साइन किया गया था. उस वक्त मेरे बॉयफ्रेंड को भी मैंने वो डील दिलवाई थी. उसे उस कैंपेन के लिए सबसे मोटी रकम मिली थी. मगर वो उसी डेटिंग ऐप के जरिए दूसरी लड़कियों से बात कर रहा था, जबकि हम साथ में कैंपेन कर रहे थे. ' बता दें, अनुषा ने यहां किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने और करण (Karan Kundrra) ने साथ में (बम्बल) डेटिंग ऐप का कैंपन किया था.
लड़कियों के साथ सोने का लगाया आरोप
अनुषा ने अपनी वीडियो में आगे कहा- 'मुझे ये चीज बाद में पता चली. मुझे ये भी पता चला था कि वो पूरी मुंबई के साथ सो रहा था. वो लोगों से कहता था कि वो सिर्फ काम की वजह से मेरे साथ है.' अनुषा के इन आरोपों पर अब तक करण कुंद्रा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. बता दें, इस एक्स कपल ने 2016 से 2019 तक एक दूसरे को डेट किया था और साल 2020 के अंत में इनका ब्रेकअप हो गया था.
वहीं, करण के बाद से अनुषा लंबे समय तक सिंगल थी और पिछले कुछ समय से अफवाह है कि अनुषा एक्टर भूषण प्रधान को डेट कर रही हैं. वहीं, करण कुंद्रा एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में हैं. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के दौरान शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें- The Taj Story: ताज महल से निकलते दिखे 'महादेव', बवाल मचने पर फिल्म के मेकर्स ने जारी किया स्टेटमेंट