Anurag Kashyap Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा ऐसे डायरेक्टर्स मिले हैं जिन्होनें अपनी शानदार स्टोरीटेलिंग और दमदार प्रेजेंटेशन के जरिए हिंदी सिनेमा को कुछ ऐसे आइकोनिक फिल्म्स दी हैं जिन्होंने कल्ट का स्टेटस हासिल कर लिया है, इसी लिस्ट में शामिल है नाम फेमस राइटर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप का जिन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री को अलविदा कहने की बात बताई है. चलिए जानते हैं..
बॉलीवुड में अब क्रिएटिविटी की जगह नहीं
साल के शुरुआत में एक प्रोग्राम के दौरान अनुराग ने ये जिक्र किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अब वो बॉलीवुड को छोड़कर दूसरी इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं जिस पर बात करते हुए हुए हाल ही में अनुराग ने बताया है कि अब वो मुंबई को छोड़ चुके हैं.
अनुराग ने कहा 'मैंने मुंबई छोड़ दिया है और अब मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हं क्योंकि अब ये इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है अब यहाँ हर कोई अनरियलिस्टिक टार्गेंट का पीछा कर रहा है, अगली 500 या 800 करोड़ रुपये की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है जिसकी वजह से क्रिएटिव माहौल पूरी तरह से खत्म हो गया है.'
कई मूवी मेकर्स पहले ही छोड़ चुके हैं इंडस्ट्री
आगे बढ़ते हुए अनुराग ने बताया कि उन्होंने मुंबई को अलविदा कह दिया है और दूसरी जगह जा चुके हैं हालांकि वो अब कहां है ये बात उन्होंने नहीं बताई पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब अनुराग ने बेंगलुरु में रहना शुरू कर दिया है. अनुराग ने बताया कि 'एक सिटी बस एक मलबे का टुकड़ा नहीं है यहाँ के रहें वाले लोग भी हैं जो आपको पल-पल नीचे खींचने की कोशिश करते रहते हैं और यही वजह है कि कई मूवी मेकर्स मुंबई छोड़ के जा चुके हैं और दुबई, पुर्तगाल, लंदन, जर्मनी, अमेरिका में बस गए है और इसकी वजह यही है कि एटलीस्ट वो वहां अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने में सफल तो हो पा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:
खाकी: द बंगाल चैप्टर' में सौरव गांगुली का कैमियो? निर्देशक नीरज पांडे ने दिया संकेत