/newsnation/media/media_files/2025/03/06/ubM4rSyjmPAQ78jOM2Eo.jpg)
क्या Sourav Ganguly OTT Debut करने वाले हैं? Photograph: (Social Media)
Bollywood News In Hindi: क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे सकते हैं. फिल्म निर्माता नीरज पांडे की वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस शो में सौरव गांगुली कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं.
नीरज पांडे ने क्या दिया संकेत?
नीरज पांडे, जो इस वेब सीरीज के निर्माता हैं, ने हाल ही में एक बयान में कहा कि, "सौरव गांगुली एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं और अगर हमें मौका मिला तो हम उन्हें जरूर कास्ट करना चाहेंगे." हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि गांगुली इस शो में होंगे या नहीं.
इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दादा 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में एक खास भूमिका निभा सकते हैं.
क्या सच में होगी सौरव गांगुली की एंट्री?
अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर गांगुली इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो यह क्रिकेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा.
खाकी: द बंगाल चैप्टर - क्या है खास?
Police, gangsters, aur sarkaar- iss chakravyuh mein kaun hai sabse shaatir? 🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) March 5, 2025
Watch Khakee: The Bengal Chapter, out 20 March, only on Netflix!#KhakeeTheBengalChapterOnNetflixpic.twitter.com/oA1spDQ0IB
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो बंगाल पुलिस के कुछ अनकहे किस्सों पर आधारित है. नीरज पांडे इससे पहले 'स्पेशल ऑप्स' और 'बेबी' जैसी हिट प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें इस सीरीज से काफी ज्यादा हैं.
फैंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही यह खबर सामने आई, सौरव गांगुली के फैंस उनके कैमियो को लेकर उत्साहित हो गए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि अगर दादा इस शो में आते हैं, तो यह सीरीज देखने लायक होगी.
आगे क्या?
अब सबकी निगाहें नीरज पांडे और सौरव गांगुली की किसी आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं. अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.