Metro in Dino Trailer: चार लव स्टोरी, सभी को कमिटमेंट का डर, मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर में दिखे कई इमोशन्स

Metro in Dino Trailer: अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में 4 अलग-अलग कहानियां देखने को मिल रही है. जिसमें प्यार से लेकर रोमांस और हार्ट ब्रेक तक सब नजर आया.

Metro in Dino Trailer: अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में 4 अलग-अलग कहानियां देखने को मिल रही है. जिसमें प्यार से लेकर रोमांस और हार्ट ब्रेक तक सब नजर आया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
metro in dino

Metro in Dino Trailer

Metro in Dino Trailer: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) की साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' (Life in a Metro) की सीक्वल है. फिल्म के ट्रेलर में 4 अलग-अलग कहानियां देखने को मिल रही है. जिसमें प्यार से लेकर रोमांस और हार्ट ब्रेक तक सब नजर आया.

Advertisment

कैसा है मेट्रो इन दिनों का ट्रेलर?

मेट्रो इन दिनों के ट्रेलर की शुरुआत अरिजीत सिंह के गाने से होती है.  वहीं इसके 4 अलग-अलग प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं. जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan)-आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)-कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), अनुपम खेर (Anupam Kher)-नीना गुप्ता (Neena Gupta) और अली फजल (Ali Fazal)-फातिमा सना शेख (Fatima Sena Shaikh) की जोड़ी नजर आ रहे हैं. इन सभी की लाइफ में प्यार, कमिटमेंट का डर, तकरार और सेकेंड चांस सब कुछ देखने को मिल रहा है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro in Dino) की कहानी के साथ-साथ लोगों का इसका म्यूजिक भी बेहद पसंद आ रहा है. प्रीतम (Pritam) का म्यूजिक और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज पर फैंस फिदा हो गए. फिल्म की बात करें तो ये पहले इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट टल गई. वहीं, अब ये  4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 14 घंटे तक चली दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत? पति शोएब ने दिया अपडेट

Entertainment News in Hindi Sara Ali Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news Pankaj Tripathi latest news in Hindi Metro In Dino Anurag Basu मनोरंजन न्यूज़ metro in dino trailer
      
Advertisment