Anupamaa Trolled: रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' सोशल मीडिया पर अपनी कहानी को लेकर ट्रोल हो रहा है. दरअसल, फिल्म की कहानी और उनके लुक को लेकर फैंस काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे है. शो में प्रेम और राही की शादी का तमाशा हो रहा है. जिसमें ड्रामा हो रहा है. शो में प्रेम परिवार के आशीर्वाद के बिना शादी करने का फैसला लेता है. हालांकि राही नहीं मानती है. जिसके बाद दोनों में बहस हो जाती है.
प्रेम और राही के बीच बहस
वहीं अब सोशल मीडिया पर प्रेम के दूल्हे के लुक की फोटो वायरल हो रही है. जिसके बाद लोग काफी ज्यादा गुस्सा करते नजर आ रहे है. शो में प्रेम और राही की शादी काफी बार खारिज होने तक भी पहुंच गई है. वहीं अब चल रहे ट्रैक में प्रेम राही से बिना परिवार के आर्शीवाद के शादी करने का फैसला करता है. जिसके बाद राही मना कर देती है और एक बार फिर दोनों में बहस हो जाती है.
नायरा और कार्तिक की स्टोरी कॉपी
प्रेम के दूल्हे के लुक में सामने आई फोटो में प्रेम ने वही शेरवानी पहन रखी है जो कि अनुज कपाड़िया ने अपनी शादी में पहनी थी. फैंस उसको देखने के बाद मेकर्स को ये रिश्ता क्या कहलाता है के नायरा और कार्तिक की स्टोरी कॉपी कर रहे थे. वहीं अब वे आउटफिट भी कॉपी करने लगे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
एक ने लिखा- 'अनुज जैसा कोई नहीं है. अनुज एक ही है.' दूसरे ने लिखा, 'असली दूल्हा और दुल्हन तो प्रेम के मां-बाप लग रहे हैं.' तीसरे ने लिखा, 'अनुज का लुक क्यों कॉपी किया? खुद का लुक क्यों नहीं लिया? हर चीज कॉपी करनी है क्या?' चौथे ने लिखा, 'अनुज को वापस ला नहीं सकते तो टीआरपी के लिए उसकी चीजें कॉपी कर रहे हो.' पांचवें ने लिखा, 'कितना भी कॉपी कर लो अनुज कपाड़िया, अनुज कपाड़िया ही रहेगा. उसके जैसा कोई नहीं है.'
ये भी पढ़ें- परिवार के लिए सत्ता हिलाएगी हुमा कुरैशी, 'महारानी 4' का सामने आया टीजर