Anupamaa Spoiler: लीप के बाद अनुपमा का सहारा बनेगा प्रेम, बेटी आध्या को ढूंढने द्वारका जाएगी अनु

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब 15 साल का लीप आ गया है. अनुपमा अपना बिजनेस अनु की रसोई चला रही है और अपनी बेटी आध्या को ढूंढने के लिए द्वारका जाएगी.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब 15 साल का लीप आ गया है. अनुपमा अपना बिजनेस अनु की रसोई चला रही है और अपनी बेटी आध्या को ढूंढने के लिए द्वारका जाएगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa (16)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाला है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. अब शो की कहानी में एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी. शो ने 15 साल का लीप ले लिया है जिसके चलते पुराने किरदार शो से जा चुके हैं और नए चेहरों की एंट्री हो गई है.  लीप के बाद शाह हाउस के बच्चे बड़े हो गए हैं और दूसरी तरफ अनुपमा अब खुद का बिजनेश चला रही है 'अनु की रसोई', जिससे वह अपने घर का खर्च चलाती है. चलिए जानते हैं कि अनुपमा की इन सब में कौन मदद कर रहा है और आध्या कहां है. 

शाह परिवार के बच्चे हुए बड़े

Advertisment

अनुपमा में  15 साल के लीप के बाद दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनु की रसोई चलाकर घर का खर्च चला रही है और इस सब में तोषू उसकी मदद कर रहा है. वहीं, अनुपमा  इन्वेस्टर को मनाएगी की वो उसके बिजनेस में पैसा लगाए. फिर दिखाया जाएगा की शाह परिवार के बच्चे बड़े हो गए हैं, परी, माही, अंश और इशानी की देखभाल अनुपमा कर रही है. वहीं बा और बापूजी भी कृष्णा कुंज निवास में रह रहे हैं. फिर शो में ये भी दिखाया जाएगा की अनुपमा अनुज को याद करेगी और इमोशनल हो जाएगी. वहीं ये देखने को मिलेगा कि किंजल अनुपमा से नफरत करने लगी है. इस बीच अनुपमा को आध्या को याद करेगी और उसके जन्मदिन के लिए हलवा बनाएगी. 

आध्या को ढूंढने द्वारका जाएगी अनुपमा

शो में अनुपमा पुरानी यादों को याद करेंगी और अपने दुख को मिटाने के लिए डांस करेगी. दूसरी तरफ ये दिखाया जाएगा की आध्या द्वारका में है और वो डांस, नाटक करके पैसे कमा रही हैं. फिर अनुपमा का डांस करते-करते पैर फिसल जाएगा और वो तलाब में गिरने वाली होगी, तभी उसे  प्रेम बचा लेगा. फिर प्रेम अनुपमा से कहेगा की कोई परेशानी है या कोई खो गया है तो उसे ढूंढने के लिए द्वारका जाना चाहिए. ऐसे में अब हो सकता है कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या को ढूंढने द्वारका जाएगी. अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि अनुपमा और आध्या की मुलाकात कब और कैसे होती है. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa में लीप के बाद नजर आएगा ये टॉप एक्टर? हीरो ने खुद बताई सच्चाई

Entertainment News Anupamaa Rupali Ganguly anupamaa show Anupamaa leap Anupama Spoilers Anupamaa Star Plus
Advertisment