Anupamaa में लीप के बाद नजर आएगा ये टॉप एक्टर? हीरो ने खुद बताई सच्चाई

Anupamaa:अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं, जिनमें रोनित रॉय का भी नाम सामने आ रहा था. अब एक्टर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Anupamaa:अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं, जिनमें रोनित रॉय का भी नाम सामने आ रहा था. अब एक्टर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anupamaa (15)

Anupamaa

Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा में 15 साल का लीप आने वाले हैं और प्रोमों को देखने के बाद तो लोगों की  एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. एक तरफ जहां लीप के बाद एक-एक करके कई कलाकार शो को छोड़कर जा रहे हैं, जिनमें गौरव शर्मा, निधी शाह, चांदनी भगवानानी का नाम शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बज बना हुआ कि एक्टर रोनित रॉय अनुपमा में एंट्री ले सकते हैं. इस खबर के बाद से ही रोनित रॉय (Ronit Roy) के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन अब एक्टर ने इस बात की सच्चाई बताई है कि वो शो करने वाले हैं या नहीं, चलिए जानते हैं.

Advertisment

अनुपमा में नजर आएंगे रोनित रॉय 

अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है वहीं कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में  रोनित रॉय( Ronit Roy) का भी नाम सामने आ रहा था कि वो भी शो में नजर आने वाले हैं. वहीं, अब एक्टर ने खुद इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं और खुलासा किया है कि वो अनुपमा में नहीं दिखाई देंगे. रोनित रॉय ने कहा कि वो इस शो में नजर नहीं आएंगे, उन्होंने इसके लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया है. वहीं, रोनित रॉय ने तो इस बात से इनकार कर दिया है, लेकिन उनके अलावा एक और एक्टर का नाम सामने आ रहा है और वो हैं शिवम खजूरिया जो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा थे और अनुपमा में नए हीरो बनने जा रहे हैं. वह आशा भवन का हिस्सा होंगे और अनुपमा को उसके सभी कामों में मदद करेंगे.

शो में फिलहाल क्या चल रहा 

अपकमिंग एपिसोड में परी की गवाही से आध्या बेगुनाह साबित हो जाएगी. आध्या के बेगुनाह साबित होने के बाद तोषू काफी ज्यादा गुस्से में नजर आएगा. जिसके बाद किंजल और तोषू के बीच एक बार फिर से लड़ाई हो जाती है. किंजल आशा भवन छोड़कर चली जाती है. किंजल परी को छोड़कर अपनी मां के घर चली जाती है. किंजल के जाने के बाद सागर और मीनू भी आशा भवन छोड़ने की ठान लेते हैं. जिसके बाद वह हमेशा के लिए अमेरिका चले जाते है. आशा भवन में बाकि लोग भी अनुज और आध्या की खुशियों के लिए अनुपमा से दूर जाने का फैसला करेंगे. वहीं आध्या अनुपमा को मंदिर में देख सोचेगी की उसे अनुज ने भेजा है और वो अपने पिता से भी नफरत करने लगेगी. 

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुपमा बैठेगी अनशन पर, आध्या को होगी अनुज से नफरत

Anupamaa Ronit Roy Anupamaa star cast ronit roy news anupamaa actor anupamaa show anupamaa promo Anupamaa leap Anupama Spoilers
      
Advertisment