Rupali Ganguly को भीड़ में आपा खोते देख यूजर्स ने कर दिया उनका लेडी बच्चन से कंपेरिजन, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

हाल ही में एक इवेंट के दौरान 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को एक अलग में देखा गया जिसमें वो भड़की हुई नजर आ रही थी, जिसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hddnndndndndn

Image Credit: Social Media

Rupali Ganguly Loses Her Cool In An Event: टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बहुत लोकप्रिय चेहरा है जिन्होनें 'अनुपमा' नाम के शो से बेशुमार फेम अपने नाम किया है. हाल ही में रूपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें रूपाली बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं, जिसका एक बड़ा ही अलग हिस्सा सोशल मीडिया यूजर्स ने ढूंढ निकाला है.चलिए जानते हैं 

Advertisment

'अनुपमा' एक्ट्रेस का भड़का हुआ अंदाज

हाल ही में रूपाली गांगुली एक इवेंट को अटेंड करने के लिए शामिल हुई थीं, जिसके दौरान उन्होनें अपना आपा खो दिया था, रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां मौजूद कुछ लोगों या मीडिया पर्सन्स के व्यवहार से रूपाली आग बबूला हो गई और वहीं स्टेज पर खड़े होकर उन्होंने पूरी तरह से अपना गुस्सा व्यक्त किया था.

नेटीजेंस ने किया जया बच्चन से कम्पेयर 

कुछ ही क्षण में इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद नेटिजन्स ने उनकी तुलना जया बच्चन से की, जो अक्सर अपने सख्त और कठोर अंदाज में नजर आती हैं. एक यूजर ने लिखा 'देखो, देखो लेडी बच्चन आ गई', वहीं एक और यूजर ने लिखा 'भाई उनको अकेला छोड़ दो वरना उनके अंदर की जया बच्चन तुम्हारे सामने आ जाएगी.' 

वहीं कुछ यूजर्स ने उनको डिफेंड करते हुए अपने भाव व्यक्त किए, एक यूजर ने लिखा 'अनुपमा दीदी को ऐसे परेशान मत करो, उन्हें थोड़ा समय अकेले दो', वहीं एक और ने कमेंट किया 'आप सब रूपाली जी को तंग क्यों करते रहते हो हमेशा, हद हो गई है, वाकई.'

हालांकि, इस घटना पर अभी तक फिलहाल रूपाली ने कोई प्रतिक्रिया अभी तक जाहिर नहीं की है, पर कयास लगाए जा सकते है, की शायद रील लाइफ की 'अनुपमा' किसी ना किसी बात से ना खुश है. ये शो इस वक्त जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.

शो के बारे में

इस शो की कहानी आधारित है अनुपमा नाम के किरदार पर जो एक मध्यम आयु वर्ग की गृहिणी है जो अपने परिवार के लिए मेहनत करती है, अनुपमा का निरंतर भावनात्मक समर्थन उसका छोटा बेटा समर और उसके ससुर हंसमुख हैं, हालांकि, अपनी 25वीं सालगिरह पर अनुपमा को  ये  पता चलता है कि उसके पति वनराज ने अपनी बिजनेस पार्टनर काव्या के साथ उसे धोखा दिया है, इस बात से दुखी होकर अनुपमा अपने लिए एक अलग पहचान अख्‍ति‍यार करने की ओर निकल पड़ती है.

ये भी पढ़ें:

anupamaa actor Anupamaa Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa promo Rupali Ganguly instagram Rupali Ganguly news Rupali Ganguly Anupama Vanraaj in Anupamaa Rupali Ganguly video anupamaa show TV Show Anupamaa rupali ganguli Rupali Ganguly Star Plus Show Anupamaa
      
Advertisment