YRKKH: राजन शाही ने बताई करण मेहरा को शो से निकालने की असल वजह, कहा- 'हर छोटी छोटी बात पर शिकायत करता था'

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसको लेकर शो के मेकर ने कुछ बातें शेयर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hdndndnd

Image Credit: Social Media

Rajan Shahi On Karan Mehra: पॉपुलर टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जो कई सालों से दर्शकों का भरपूर रूप से मनोरंजन कर रहा है, हाल ही में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिसकी वजह है मेकर्स का कई बार अपनी स्टारकास्ट में फेरबदल करना, यहां तक कि, कई स्टार्स ने शो के मेकर्स पर उन्हें शो से निकालने के आरोप भी लगाए है, जिस पर बात करते हुए शो के प्रोडूसर राजन शाही ने कई बातें रिवील की हैं, जिनका संबंध एक्टर करण मेहरा से है.

Advertisment

राजन शाही ने बताया करण को शो से निकालने की वजह

एक इंटरव्यू में बात करते हुए राजन ने बताया कि करण अपने काम पर ढंग से फोकस नहीं करना चाह रहे थे और काम करने से दूर भाग रहे थे, राजन ने कहा, 'मैं बताता हूं कि करण मेहरा के साथ क्या हुआ था, हमारा चैनल 8 घंटे शूटिंग करने के बदले में करण मेहरा को एक लाख रुपए की फीस दे रहा था, लेकिन अचानक ही पता नहीं क्या हुआ, करण मेहरा ने काम पर ध्यान देना बंद कर दिया, वो हर छोटी छोटी बात पर शिकायतें किया करता था.' 

राजन ने आगे बताया 'करण, अपनी पत्नी निशा के करियर पर फोकस करना चाहता था, जिस पर मैंने एक दिन उससे बात की और उसे समझाया कि हर एक्टर की जिंदगी में अच्छा बुरा दौर आता रहता है लेकिन वो अपना काम बिलकुल उसी तरह से करता रहता है, जिससे किसी को कोई तकलीफ न पहुंचे, इंडिया को तुम्हारे जैसे एक्टर चाहिए क्योंकि तुम्हारी पर्सनैलिटी जबरदस्त है और लोग तुम्हे दिल से मानते हैं.'

राजन ने आगे बात करते हुए बताया 'इसके बावजूद मेरे लाख मनाने के बाद भी वो अपनी बात पर अड़ा हुआ था और बार-बार मुझे बोल रहा था कि मुझे काम नहीं करना है, मैं अब और नहीं कर पाऊंगा.' राजन ने आगे बताया 'मुझे आज भी याद है कि हमारी टीम में करण का किसी के साथ कोई पंगा नहीं था, उसके बावजूद भी करण का काम में मन नहीं लगा रहा था, जिसके बाद एक दिन मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने करण को बोल दिया कि कल से सेट पर आने की कोई जरूरत नहीं है और इस वजह से आज करण मेहरा हमारे शो का हिस्सा नहीं है.'

शो के बारे में

ये धारावाहिक स्टार प्लस पर जनवरी 12  2009 को पहली बार प्रसारित हुआ था, जिसके अब तक कुल 68 सीजंस आ चुके हैं, इस शो का निर्माण राजन शाही और डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस ने किया है, जिसमें करण मेहरा के साथ शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, प्रणाली जोशी, हिना खान और हर्षद चोपड़ा जैसे कई एक्टर्स ने अभिनय किया है. ये शो जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें: 

Karan Mehra Nisha Rawal ye rishta kya kahlata hai Rajan Shahi ये रिश्ता क्या कहलाता है Actor Karan Mehra Wife ye rishta kya kehlata hai Actor Karan Mehra Karan Mehra ye rishta kya kehlaata hai TV
      
Advertisment