Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा में एक तरफ जहां जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं. इस बीच शो अन्य वजहों से भी खबरों में बना हुआ है. एक-एक करके स्टार्स शो को अलविदा कह रहे हैं. शो में 15 साल का लीप आने वाले हैं, ऐसे में कई कलाकार शो को छोड़ देंगे वहीं, कई नए चेहरों की भी एंट्री होगी. शो के दो मेन लीड स्टार्स सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के जाने से फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा था. इस बीच शो के एक और मेन कैरेक्टर के शो से जाने की खबरें सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं वो कौन है-
अब ये स्टार छोड़ेगा शो
एक रिपोर्ट के अनुसार, शो में अनुपमा के बेटे तोषू का किरदार निभा रहे गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) शो को छोड़ देंगे. शो के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि- 'कहानी में 15 साल के टाइम जंप के बाद कई कलाकार उम्र के हिसाब से उपयुक्त नहीं दिखेंगे. इस वजह से ये बदलाव किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि गौरव शर्मा ने एक बड़ी बच्चे के पिता बनने के लिए चिंता जताई और निर्माताओं ने भी इस चीज को समझा. हालांकि गौरव या फिर मेकर्स की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.
ये एक्टर करेगा रिप्लेस
वहीं, खबरें तो ये भी सामने आ रही हैं कि गौरव शर्मा की जगह तोषू का किरदार मनीष नागदेव (Manish Nagdev)निभाएंगे. मनीष नागदेव के शोज की बात करें तो उन्हें इससे पहले ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘बेगुसराय’, ‘मधुबाला’, ‘उड़ान’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘गीत’ जैसे टीवी शोज में देखा गया है. शो में 15 साल का लीप आने वाला है ऐसे में लोगों का कहना है कि अंश, माही, परी और ईशानी की डेथ हो जाएगी और सब अनुपमा को इसका जिम्मेदार मानेंगे. लीप के बाद शो में आध्या शो की कहानी को आगे बढ़ाएगी. वहीं शो में कई नए कलाकारों की एंट्री होगी. जल की बेटी परी का रोल तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) निभाएंगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा की पीठ में खंजर घोंपेगा ये करीबी शख्स, सड़क पर लाने के लिए बनाया ये प्लान