Anupamaa Spoiler: अनुपमा की पीठ में खंजर घोंपेगा ये करीबी शख्स, सड़क पर लाने के लिए बनाया ये प्लान

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, अनुपमा को उसका ही बेटा तोषू धोखा देने वाला है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anupamaa (12)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. अभी तक शो में दिखाया गया कि अनुपमा अनुज को शादी के लिए प्रपोज करती है, वहीं दोनों  रोमांटिक पल भी बिताते हैं. वहीं, संडे को महाएपिसोड में दिखाया जाएगा की आशा भवन में अनु और अनुज की शादी की तैयारी चल रही हैं और इसी बीच घर में आग लग जाएगी. वहीं दूसरी और तोषू आशा भवन को बेचने का प्लान बनाएगा. उसने पेपर्स भी बना लिए हैं. तोषू अनुपमा की आंखों में धूल झोंककर उससे साइन करवाने की कोशिश करेगा और अपनी मां की पीठ में ही खंजर घोंप देगा, यानी धोखा देगा. 

Advertisment

क्या सड़क पर आ जाएगी अनुपमा?

शो में जहां एक तरफ अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी और तोषू इस खुशी को मातम में बदलने की तैयारी करेगा. तोषू की मुलाकात राजपाल से होगी और वह उसे आशा भवन बेचने के बारे में बताएगा. तोशु केवल 5 परसेंट देने के लिए रिक्वेस्ट करेगा और राजपाल राजी हो जाएगा. वहीं आगे दिखाया जाएगा कि अनु को एक कागज मिलेगा और वो उसे उठाएगी. लेकिन ये देख तोषू डर जाएगा, उसे लगेगा की उसका प्लान फ्लॉप हो गया है. अनुपमा फाइनल के बारे में पूछेगी तो तोषू कहेगी कि वह नौकरी की तलाश में है. आगे क्या होगा? क्या अनुपमा काग पर साइग करेगी, क्या तोषू अपने प्लान में सफल होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. 

शो में आएगा 15 साल का लीप

वहीं, अनुपमा-अनुज की शादी की तैयारी की बीच आशा भवन में आग लग जाएगी. वहीं प्रोमों को देख ऐसा माना जा रहा है कि शाह परिवार का वंश खत्म हो जाएगा. शो में 15 साल का लीप आने वाला है ऐसे में लोगों का कहना है कि अंश, माही, परी और ईशानी की डेथ हो जाएगी और सब अनुपमा को इसका जिम्मेदार मानेंगे. लीप के बाद शो में आध्या शो की कहानी को आगे बढ़ाएगी. वहीं शो में कई नए कलाकारों की एंट्री होगी.  किंजल की बेटी परी का रोल तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) निभाएंगी. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से आग का सीन और 15 साल की लीप आने वाला है, ऐसे में माना जा रहा है कि ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: सोनपरी की 'फ्रूटी' की हुई अनुपमा में एंट्री, लीप के बाद की कहानी से उठा पर्दा

anupamaa promo अनुपमा एक्टर अनुपमा Anupamaa leap Kavya in Anupamaa अनुपमा विवाद Anupamaa anupamaa show Anupama Spoilers
      
Advertisment