Anupamaa Spoiler: 15 साल बाद अनुपमा के गले लगेगी आध्या, 'अनु की रसोई' का कबाड़ा करेगा तोषू

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अनु अपनी बेटी आध्या को गले लगाई और अब बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anupamaa (20)

Anupama Spoiler

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा अपने बेटी आध्या से 15 सालों से दूर हैं और उनके लिए  मन्नत मांगने  के लिए द्वारका पहुंची हैं. वहीं आध्या द्वारका में ही रहती हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में दोनों का आमना सामना होने वाला है. वहीं अनुपमा अपने घर और बिजनेस को तोषू के हाथ में छोड़कर आती हैं. लेकिन अब तोषू अनुपमा कि रसोई में बाहर के मसालों की मिलावट करेगा. चलिए जानते हैं शो में अब आगे क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा. 

Advertisment

अनुपमा का बिजनेस बिगाड़ेगा तोषू

अनुपमा में अब तक देखा गया कि अनु द्वारका पहुंच गई है और उसे बस स्टॉप में लेने के लिए आध्या पहुंचती है, लेकिन उसे ये बात पता नहीं होती है. वहीं  दूसरी तरफ प्रेम और आध्या कि लव स्टोरी भी शुरू हो गई है. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि द्वारका कि गलियों में अंश की मुलाकात आध्या से होगी, हालांकि दोनों एक-दूसरे को पहचान नहीं पाएंगे. आध्या अपना नाम राही बताएगी वहीं जब तक अंश नाम बताएगा वो वहां से चले जाएगी. दूसरी तरफ अनुमपा अपनी अनु की रसोई और घर की जिम्मेदारी तोषू पर छोड़कर द्वारका गई है. लेकिन तोषू अनुपमा कि रसोई में बाहर के मसालों से मिलावट करेगा और ऐसे अनुपमाका बिजनेस जल्द ही बंद हो सकता है. 

आध्या के गले लगेगी अनुपमा

प्रेम और आध्या की मुलाकात बार-बार हो रही है और दोनों  एक-दूसरे की बाहों में खोते नजर आएंगे. वहीं, अनुपमा द्वारका में हैं और आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की आध्या के आंखों में रंग चला जाएगा और वो प्रेम से टकराकर अनु के गले लग जाएगी. लेकिन अनुपमा जब तक आध्या को देखें उससे पहले ही वो वहां से चले जाएगा. वहीं, अनुपमा अपनी छोटी आध्या को याद करेगी और उसके चेहरे की रंगोली बनाएगा. फिर वो रंगोली देख आध्या दंग रह जाएगी. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की ये मां-बेटी एक दूसरे से मिल पाते हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा को देख भाग जाएगी आध्या, बेटी के आगे गिड़गिड़ाएगी अनु

Anupama Spoilers Anupamaa anupamaa show Anupamaa Star Plus Anupamaa star cast Anupamaa leap
      
Advertisment