/newsnation/media/media_files/2024/10/18/WTlS4XR0onkObxgfIlhs.jpg)
Anupama Spoiler
Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में 15 साल का लीप आ गया है और अब काफी ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा शाह परिवार के सभी बच्चों को संभाल रही है, वहीं उसकी बेटी आध्या द्वारका में अपनी अलग जिंदगी जी रही है.अभी तक शो में दिखाया गया कि अनुपमा आध्या के लिए मन्नत मांगने के लिए द्वारका जा रही है. वो अपनी पीछे से अपनी अनु की रसोई का काम तोषू के हाथ छोड़कर जाती है. वहीं आध्या की मुलाकात प्रेम से होती है और वो उसे लिफाफा देती है, जिसमें अनुपमा की मन्नत के पैसे होते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को देखकर आध्या भाग जाएगी.
आध्या के आगे गिड़गिड़ाएगी अनुपमा
शो में अब आगे देखने को मिलेगा क अनुपमा बस से द्वारका जा रही होगी. इस दौरान उसे सपने में छोटी आध्या दिखेगी. जो बार बार उससे दूर जाने की बात करेगी और कहेगी की अनुपमा चाहती थी की वो जेल जाए और उसने ही पुलिस को बुलाया. वहीं, अनुपमा अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ाने लगेगी और कहेगी की उसने पुलिक को नहीं बुलाया था. दूसरी ओर अनुपमा के जाने के बाद घर की जिम्मेदारी तोषू पर होगी. तोषू बार-बार सबके सामने जताएगा कि उस पर घर का काम है. मासी नई डिश बनाएगी और बा और बापूजी खुश हो जाएंगे, लेकिन तोषू उसे डांट देगा. इसके बाद आध्या के आश्रम में गुंडे हमला कर देंगे और आश्रम से सारा सामान निकाल कर बाहर फेंक देंगे. इसके बाद आध्या उनसे खूब लड़ेगी और फिर सबको भगा देगी.
"Meine police nahin bulai beta, Dolly behen ne bulai thi"
— Mini (@MiniForCake) October 18, 2024
"Baa aap phikar mat kijiye, mein hun naa Dolly behen ka humesha khayal rakhne ke liye"
Wonder why Aadhya never trusted #Anupamaa@KalraRomesh it's impossible to redeem her now #AnujKapadia
pic.twitter.com/HgFijHCs6J
पुलिस को देखकर भागेगी आध्या
वहीं शो में आगे ये दिखाया जाएगा की आश्रम में अनुपमा का फोन आएगा और वो गेस्ट बनकर आश्रम में रहने की बात करेगी. लेकिन आध्या को अब तक पता नहीं है कि ये फोन अनुपमा ने किया है. आध्या अनुपमा को लेने के लिए बस स्टैंड के लिए जाएगी. फिर उसे रास्ते में प्रेम मिलेगा जो उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करेगा. आध्या का फोन भी पानी में गिर जाएगा. वहीं, पुलिस को देख आध्या डर जाएगी और भाग जाएगी. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की ये मां-बेटी एक दूसरे से मिल पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' का हुआ 'बेड़ा गर्क', टीआरपी की लिस्ट में इस शो ने मारी बाजी, इन शोज की भी निकली हवा