शो में दिखेगा अनुपमा का रौद्र अवतार, रात के अंधेरे में करेगी ऐसा काम

Anupama Spoiler 16 June: अनुपमा इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब शो के आने वाले एपिसोड में लगातार कई धमाके होने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं.

Anupama Spoiler 16 June: अनुपमा इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब शो के आने वाले एपिसोड में लगातार कई धमाके होने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anupama Spoiler 16 June in hindi Anupama fierce avatar will be seen in show

Anupama Spoiler 16 June

Anupama Spoiler 16 June: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. जी हां, शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं. ऐसे में अब इस शो के आने वाले एपिसोड में लगातार कई धमाके होने वाले हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अब आने वाले एपिसोड्स में क्या होने वाला है. 

Advertisment

सरिता ताई के पति की खूब पिटाई करेगी अनुपमा 

शो अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. हाल ही में वसुंधरा को पता चला है कि प्रार्थना प्रेग्नेंट है. उसके बाद गौतम के साथ शाह हाउस में जाकर वसुंधरा ने काफी हंगामा किया.वहीं, आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मुंबई में सरिता तै पर हो रहे अत्याचारों की वजह से अनुपमा अपना प्रण तोड़ देगी. उसके बाद रात के अंधेरे में सरिता ताई के पति की खूब पिटाई करेगी. पिटाई करते हुए अपनुमा अपना नया नाम धुलाई वुमेन बताएगी. वहीं, सरिता ताई का शराबी पति अनुपमा के रौद्र अवतार को देख डर जाएगा.

वहीं शो में देखने को मिलेगा कि वसुंधरा अब कोठरी हाउस पहुंचेगी, जहां वो बताएगी कि प्राथना है और अंश के बच्चे की मां बनने वाली है. वसुंधरा की इस बात को सुन हर कोई हैरान हो जाएगा. गौतम और वसुंधरा की बातों को सुन परी, माही और राही बुरी तरह से भड़कने वाली हैं. 

वसुंधरा और ख्याति को डांटेगा पराग

वहीं अनुपमा के बारे में बाते सुन पराग भड़क जाएगा. उसके बाद वो ख्याति और वसुंधरा को खूब सुनाने वाला है. वो उससे कहेगा कि आखिर उसे बताए बिना वो शाह हाउस क्यों गई और गई भी तो प्रार्थना पर आरोप क्यों लगाया, क्यों आराम से बटेहकार प्रार्थना से बात नहीं की.दूसरी तरफ, बा भी प्रार्थना को खूब कड़वी बातें सुनाएगी और कहेगी कि या ये घर में रहेगी या फिर मैं.

ये भी पढ़ें: काव्या मारन-अनिरुद्ध रविचंदर की शादी का सच सामने आया, सिंगर ने हाथ जोड़कर लोगों से की ये अपील

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Anupama मनोरंजन की खबरें anupama tv show anupama show Anupama Spoilers Anupama full episode
      
Advertisment