Anupam Kher vs Elon Musk: 'मेरे साथ ऐसा क्यों'? अपना X अकाउंट लॉक होने पर अनुपम खेर ने मस्क से पूछा सवाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का X (Twitter) अकाउंट लॉक होने पर उन्होंने Elon Musk से जवाब मांगा. जानिए पूरा मामला और ट्विटर की संभावित गलती.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का X (Twitter) अकाउंट लॉक होने पर उन्होंने Elon Musk से जवाब मांगा. जानिए पूरा मामला और ट्विटर की संभावित गलती.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Anupam Kher vs Elon Musk image

Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन हाल ही में उनके X अकाउंट को लॉक कर दिया गया. इससे नाराज होकर उन्होंने खुद Elon Musk से इस मामले पर सवाल किया और जानना चाहा कि आखिर उनका अकाउंट क्यों लॉक किया गया?

Advertisment

अनुपम खेर ने पूछा – 'मेरे साथ ऐसा क्यों?'

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा X अकाउंट कुछ देर के लिए लॉक कर दिया गया था. मैंने हमेशा प्लेटफॉर्म के नियमों का पालन किया है. फिर ऐसा क्यों हुआ?' उन्होंने इस पोस्ट में सीधे Elon Musk को टैग किया और यह सवाल किया कि क्या यह किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है या कोई अन्य कारण है?

फैंस और फॉलोअर्स की प्रतिक्रिया

अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस और फॉलोअर्स ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने X के नियमों पर सवाल उठाया, तो कुछ ने इसे एक 'गलतफहमी' करार दिया. कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि यह प्लेटफॉर्म की ऑटोमैटेड मॉडरेशन सिस्टम का हिस्सा हो सकता है, जो कई बार गलती से किसी अकाउंट को लॉक कर देता है.

X (Twitter) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

फिलहाल, X की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े सेलिब्रिटी के अकाउंट को बिना किसी स्पष्ट कारण के लॉक किया गया हो. इससे पहले भी कई यूजर्स ने इसी तरह की शिकायतें की हैं.

अनुपम खेर की आने वाली फिल्में

अनुपम खेर जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिनमें 'द वैक्सीन वॉर' और 'कागज़ 2' जैसी फिल्में शामिल हैं. वे बॉलीवुड के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं.

Anupam Kher का X अकाउंट अचानक लॉक हो जाना उनके फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर थी. उन्होंने सीधे Elon Musk से जवाब मांगा है, लेकिन अब देखना यह होगा कि इस पर X की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.

ये भी पढ़ें: Chhaava Movie Controversy: 'छावा' पर 100 करोड़ का मानहानि केस, लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Elon Musk Anupam Kher actor anupam kher Anupam Kher Twitter
      
Advertisment