Chhaava Movie Controversy: 'छावा' पर 100 करोड़ का मानहानि केस, लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी

फिल्म 'छावा' विवादों में फंस गई है. शिर्के वंशजों ने फिल्म पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका है, जिसके बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांग ली है. खबर में जानिए क्या है पूरा मामला

फिल्म 'छावा' विवादों में फंस गई है. शिर्के वंशजों ने फिल्म पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका है, जिसके बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांग ली है. खबर में जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
chhaava movie image

Photograph: (Social Media)

Chhaava Movie Controversy: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है. अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को शिर्के वंशजों ने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

Advertisment

100 करोड़ की मानहानि का मामला

फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं. लेकिन फिल्म में एक ऐतिहासिक किरदार को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है.

शिर्के परिवार के वंशजों ने दावा किया कि फिल्म में उनके पूर्वजों को नकारात्मक रूप में दर्शाया गया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि अगर बदलाव नहीं किया गया तो वे 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी

फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि अगर किसी सीन से किसी समुदाय को ठेस पहुंची है तो वे उसमें जरूरी बदलाव करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि 'छावा' एक ऐतिहासिक गाथा है और उन्होंने पूरी कोशिश की है कि इतिहास से कोई छेड़छाड़ न हो.

फिल्म 'छावा' की कहानी और स्टारकास्ट

यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के किरदार में नजर आ रही हैं.

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो इससे पहले 'लुका छुपी' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्में बना चुके हैं.

फिल्म 'छावा' पर छिड़ा यह विवाद फिल्म इंडस्ट्री में ऐतिहासिक फिल्मों को लेकर बढ़ती संवेदनशीलता को दर्शाता है. लक्ष्मण उतेकर ने अपनी तरफ से मामला शांत करने की कोशिश की है, लेकिन देखना होगा कि यह विवाद यहीं थम जाता है या आगे और बढ़ता है.

शिर्के समाज ने क्यों की समझने में देरी

आश्चर्य की बात ये है कि गनोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों को फिल्म रिलीज के 10 दिन बाद याद आयी, प्रश्न ये उठता है कि उन्होंने ये आपत्ति शुरुआत में क्यों नहीं जताई? खैर अब ये देखना है आगे क्या होता है क्या शिर्के वंशज फिल्म का विरोध प्रदर्शन करेंगे या डायरेक्टर लक्षमण उतेकर की ओर से माफी मांग लिए जाने पर मामला शांत हो जाएगा.   

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: 'छावा' ने खोली विक्की कौशल की किस्मत, सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने लगाया तिहरा शतक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Vicky Kaushal actress Rashmika Mandanna actor vicky kaushal Laxman Utekar chhaava movie controversy chhaava movie release date Chhaava Chhaava Box Office Collection
      
Advertisment