/newsnation/media/media_files/2026/01/22/anupam-kher-2026-01-22-08-39-05.jpg)
Anupam Kher Photograph: (Sikandar Kher (Instagram))
Anupam Kher Viral Video: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अपने सौतेले बेटे सिकंदर खेर (Sikandar Kher) के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिकंदर एक्टर के गाल पर थप्पड़ मारते हैं. जिसके बाद अनुपम खेर हैरान रह जाता है. ये वीडियो देख फैंस भी सवाल कर रह हैं कि आखिर क्यों सिंकदर ने अपने 70 साल के पिता को मारा. तो चलिए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.
सिकंदर ने क्यों मारा थप्पड़?
सिकंदर ने अनुपम खेर का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिग्गज एक्टर ने अपना दांत निकलवाया है और उन्हें बोलने में थोड़ी तकलीफ हो रही है. फिर दोनों बाते करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मजाकिया अंदाज में सिकंदर अपना हाथ अनुपम के करीब लाते हैं और कहते हैं- 'कभी किसी ने अपने बाप को उल्टे हाथ का थप्पड़ मारा है?' फिर सिकंदर पूछते हैं कि किस साइड सुन्न पड़ गया है, जैसे अनुपम बताते हैं और फिर एक्टर खुद सिकंदर से मारने के लिए कहते हैं. एक्टर कहते हैं- 'अगर ज्यादा जोर से लगा तो उल्टे हाथ का मारूंगा, नाक पे तेरी, नाक तोड़ दूंगा.'
अनुपम खेर ने क्या कहा?
इसके बार सिकंदर अनुपम को थप्पड़ मारते हैं और कहते हैं- 'क्या कर लोगे आप?' फिर अनुपम खेर शॉक हो जाते हैं और कहते हैं- 'पहली बार किसी ने थप्पड़ मारा है. इस थप्पड़ की गूंज सुनी तुमने. अब इस गूंज की गूंज सुनाई देगी तुम्हें सिकंदर. तुम्हारा ये थप्पड़ मुझे भूलेगा नहीं.' इसके बाद अनुपम दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का एक डायलॉग दोहराते हैं. वीडियो में आगे सिकंदर अनुपम खेर को फिर से मारने की कोशिश करते हैं तो एक्टर उन्हें मना करते हैं और वीडियो पोस्ट करने के लिए मना करते हैं. लेकिन सिकंदर ने वीडियो शेयर कर दिया और ये खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Republic Day परेड में पहली बार इंडियन सिनेमा को मिलेगी जगह, ये डायरेक्टर करेंगे रिप्रेजेंट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us