/newsnation/media/media_files/2025/12/05/anupam-kher-2025-12-05-21-42-48.jpg)
Anupam Kher with mother Photograph: (Anupam Kher (Instagram))
Anupam Kher Mother Accident: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सालाों से अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों को मनोरंजन करते आ रहे हैं. जितना फोकस्ड अनुपम अपने काम को लेकर रहते हैं. उतना ही वो अपने परिवार के लिए भी चिंतित रहते हैं. अनुपम कभी भी काम की वजह से परिवार को पीछे नहीं छोड़ते हैं और अक्सर अपनी मां और भाई संग समय बिताते हैं. अब हाल ही में अनुपम खेर की मां संग एक हादसा हो गया है, जिस बारे में एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर बताया.
अनुपम खेर की मां को क्या हुआ?
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर मां दुलारी की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी आंख के पास गहरी चोट लगी नजर आ रही है. वीडियो में एक्टर की मां कह रही हैं- 'भगवान ने बचा लिया. भगवान का यह शुक्र करो कि मेरी आंख बचाई उसने. मेरे बताया कि उनके पैर और हाथ में भी चोट आई है.' हालांकि, जब अनुपम खेर जब उनसे यह शिकायत करते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी क्यों नहीं दी? इस पर उनकी मां समझाते हुए कहती हैं, 'तुम मंदिर होकर आए, भगवान को शुक्रिया कहो, मेरी आंख बच गई. चोट ज्यादा लग सकती थी'
माँ को चोट लगी है।अच्छी ख़ासी चोट लगी है। मुझसे छुपाने की कोशिश की गई।पर दिल्ली से वापस लौटने पर मैं अचानक राजू के यहाँ पहुँचा और चोट दिखाई दी!! पर माँ, हर माँ की तरह अंदर से स्ट्रॉंग है।चोट जल्दी ठीक हो जाएगी! मेन टॉपिक पर बात करने के बाद घर में वही सब बातें हुई जो हर घर में… pic.twitter.com/SVlkmmUJ1w
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 4, 2025
एक्टर ने किसका किया शुक्रिया
एक्टर ने कैप्शन में बताया- 'मां को अच्छी-खासी चोट लगी है. मुझसे छुपाने की कोशिश की गई, लेकिन दिल्ली से वापस लौटने पर मैं अचानक राजू के यहां गया और चोट देखी. हर मां की तरह मेरी मां भी अंदर से स्ट्रांग हैं और चोट जल्दी ठीक हो जाएगी. हालांकि, घर में वही बातें हुई जो हर घर में होती हैं , हादसे के बाद शिकायतें और शिकवे. ये शिकायतें और शिकवे आपसी प्यार का परिणाम है. हम सब बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि हमारे पास राजू की वाइफ, रीमा भाभी है. वे हमारी मां की देखभाल बहुत प्यार से करती हैं. रीमा जी और माता रानी दुलारी की जय हो'
ये भी पढ़ें- मंसूर अली खान के उठने से पहले मेकअप लगाती थी शर्मिला टैगौर, सोहा ने खोला मम्मी-पापा का राज
ये भी पढ़ें- Dhurandhar के फैंस को पार्ट 2 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का सिक्वल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us