मंसूर अली खान के उठने से पहले मेकअप लगाती थी शर्मिला टैगौर, सोहा ने खोला मम्मी-पापा का राज

Soha Ali Khan on Sharmila-Mansoor Ali: सोहा अली खान ने हाल ही में अपने चैनल में मम्मी-पापा यानि शर्मिला टैगोर और मंसूर अली से जुड़ा एक राज खोला.

Soha Ali Khan on Sharmila-Mansoor Ali: सोहा अली खान ने हाल ही में अपने चैनल में मम्मी-पापा यानि शर्मिला टैगोर और मंसूर अली से जुड़ा एक राज खोला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
SOHA-SHARMILA-MANSOOR

SOHA-SHARMILA-MANSOOR Photograph: (Soha Ali Youtbe/Saba Instagram)

Soha Ali Khan on Sharmila-Mansoor Ali: दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan) की छोटी बेटी सोहा अली खान ने भी अपनी मां और भाई सैफ की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाया. लेकिन सोहा को वो सफलता हासिल नहीं हो पाई. इन दिनों सोह अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं, जिसमें वो लाइफ जर्नी से रिलेटेड लोगों से सवाल करती हैं. अब हाल ही में लेटेस्ट पोडकास्ट में एक्ट्रेस ने मेकअप के बारे में बात की और इस दौरान अपने मम्मी-पापा से जुड़ा एक राज खोला. 

Advertisment

सोहा ने मम्मी-पापा का खोला राज?

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के लेटेस्ट पॉडकास्ट में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और कस्तूरी महंता पहुंचे थे. इस दौरान तीनों ने लव और रिलेशनशिप के बीच की परतों को लेकर बात की. इस दौरान सोहा ने बताया कि वो बिना मेकअप के अपने पति कुणाल खेमू के साथ कंफर्टेबल रहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं कुणाल के साथ बिना मेकअप के कंफर्टेबल रहती हूं. लेकिन मेरी मां के साथ ऐसा नहीं था, उनकी कहानी दूसरी थी.' मां शर्मिला के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनके पिता के सामने मेकअप लगाकर जाती थी.

'उठने से पहले लगाती थी मेकअप'

अपनी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के बारे में बात करते हुए सोहा अली खान ने कहा- 'मेरी मां ने एक बार मुझे बताया था कि जब उनकी शादी हुई थी, तो वह मेरे पिता के उठने से पहले उठकर थोड़ा मेकअप लगाती थीं और फिर वापस सो जाती थीं क्योंकि वह शर्मिला टैगोर थीं, और वो चाहती थीं कि जब पापा उठें तो उन्हें शर्मिला टैगोर के तौर पर देखें. यह कुछ समय तक चलता रहा.' बता दें, बातचीत के दौरान जब सोहा ने सोनाक्षी से भी ये सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि उनका रिश्ता जहीर के साथ अलग है. वो जैसी है वैसी ही रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- Dhurandhar के फैंस को पार्ट 2 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का सिक्वल

ये भी पढ़ें- कौन हैं कार्तिक आर्यन के जीजा तेजस्वी सिंह? जिनसे एक्टर की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी

sharmila tagore Soha Ali Khan Mansoor Ali Khan
Advertisment