/newsnation/media/media_files/2025/03/03/1yvLKmVqYgx5yG5i3bsd.jpg)
image source social media
Anu Malik Daughter Adaa Mallikk Video: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स की लिस्ट में शामिल अनु मलिक ने 90 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में अपनी आवाज दी है. अनु मलिक ने अपनी दमदार आवाज से खुद की अलग पहचान बनाई है. यही वजह है कि लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. वहीं अगर बात करें उनके परिवार कि तो उनका परिवार लाइमलाइट से काफी दूर रहता है.
अनु मलिक की पत्नी और दोनों बेटियां कभी-कभार ही किसी इवेंट में उनके साथ दिखाई देते हैं. ऐसे में हाल ही में सिंगर अपने परिवार के साथ स्पॉट हुए हैं. इस दौरान उनकी दोनों बेटियां और उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी. वहीं इसी बीच उनकी छोटी बेटी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उनके मेकअप के बारे में कमेंट कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं.
पूरे परिवार के साथ नजर आए अनु मलिक
वायरल हो रहे वीडियो में अनु मलिक के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहा है. जहां अनु मलिक ने ब्लैक कोट-पैंट पहना हुआ है, वहीं उनकी पत्नी ब्लैक क्रिस्टल वर्क वाले काफ्तान गाउन में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनकी दोनों बेटियों ने भी सभी ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अनु मलिक की बड़ी बेटी अनमोल ने ब्लैक साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं सिंगर की छोटी बेटी यानी की अदा के अतरंगी मेकअप से लोगों थोड़ा सा हैरान दिखाई दे रहे हैं. उनके उपर से लोगों की नजरे ही नहीं हट रही है. बता दें, इस इवेंट में अदा ने ब्लैक शरारा कैरी किया हुआ है. वहीं उनके ऑउटवियर से ज्यादा लोगों की नजरें उनके चेहरे पर टिकी. उन्होंने हैवी आई मेकअप किया हुआ है, जिससे उनकी आंखें काफी हाईलाइट हो रही थीं.
लोगों ने किए ये कमेंट
अब अदा का लुक काफी वायरल हो रहा है. लोग उनके मेकअप क्लो देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'आंखों का काजल बह गया है क्या?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आंखें हैं या धारदार तलवार'. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- 'भाई पूरे चेहरे पर सिर्फा आंखें ही दिख रही हैं, ऐसा फैशन दिमाग में आता कहां से है.'
ये भी पढ़ें: OTT Releases This Week: ये हफ्ता होने वाला है बेहद खास, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 5 नई फिल्में