OTT Releases This Week: ये हफ्ता होने वाला है बेहद खास, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 5 नई फिल्में

OTT Releases This Week: चलिए हम आपको बताते हैं वो फिल्में, जो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इस लिस्ट में कई अच्छी-अच्छी फिल्मों के नाम शामिल है.

author-image
Uma Sharma
New Update
dg

image source social media

OTT Releases This Week: मार्च का महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में इस हफ्ते ओटीटी पर कई जबरदस्त फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. वहीं, अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं उन फिल्मों के नाम जो इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं, जिनमें एक्शन-रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी की भी डोज मिलने वाला है

Advertisment

Vidaamuyarchi 

आपको बता दें कि ‘विदामुयार्ची’ फिल्म थियेटर के अब जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. इसमें साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार और  तृषा कृष्णन लीड रोल में हैं. बता दें ये फिल्म 3 मार्च यानी की आज स्ट्रीम हो चुकी है. ऐसे में अगर आपको भी एक्शन-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है, तो ये आपके लिए बिलकुल सही फिल्म हो सकती है.

Rekhachithram- SonyLIV

वहीं मलयालम फिल्म ‘रेखाचित्रम’ भी ओटीटी पर रिलीज के लिए रेडी है. बता दें ये एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है. ममूटी स्टारर ‘रेखाचित्रम’ सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम होगी.

Nadaaniyan

इसके अलावा खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को स्ट्रीम होगी. कुछ वक्त पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.

Thandel

वहीं नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तेलुगु फिल्म ‘थंडेल’ एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसे थियेटर पर लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब ये फिल्म 7 मार्च यानी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. 

Plankton: The Movie

इसके अलाव ओटीटी पर इस हफ्ते अमेरिकी एनिमेटेड म्यूजिकल मूवी भी आने वाली है, जो एक कॉमेडी फिल्म भी है. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें:  आखिरकार यूट्यूबर Ranveer Allahbadia को SC मिली राहत, अब शुरू कर सकते हैं शो

 

latest news in Hindi OTT Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें OTT Web Series Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment