/newsnation/media/media_files/2025/02/01/x8oRAc1Zf1D8kzIKQkZ6.jpg)
एक्ट्रेस की हुई दर्दनाक मौत
Actress Death: मनोरंजन जगत से आए दिन सेलेब्स को लेकर कोई न कोई दुखद खबरें सामने आती रहती है. इसी बीच अब हाल ही में इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर एक्ट्रेस की दुखद तरीके से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस बालकनी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी अचानक वो वहां से गिर जाती है और मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है.
जांच में जुटी पुलिस
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो ओनली फैंस स्टार अन्ना बीट्रिज परेरा अल्वेस है, जिन्होंने 27 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस को ऑनलाइन अन्ना पोली के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अन्ना पोली नोवा इगाकू के अपार्ट हाेटल में शूटिंग के लिए गई थीं. तभी उनके साथ ये दुखद घटना हो गई. फिलहाल ब्राजील पुलिस ने स्टार की रहस्यमयी मौत की जांच शुरू कर दी है और क्रू मेंबर्स से पूछताछ कर रही है.
Chica porno de OnlyFans muere al caer desde un balcón mientras hacía un trío. Tenía 23 años. pic.twitter.com/KQNkbMghxs
— 📢EL ORWELLIANO🚨 (@elorwelliano) January 28, 2025
कब हुई थी अन्ना पोली की मौत
हालांकि आपको बता दें कि अन्ना पोली की मौत 23 जनवरी को ही हो गई थी, लेकिन मीडिया में अब उनसे जुड़ी खबर सामने आई है. अन्ना के बॉयफ्रेंड पेड्रो हेनरिक ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की घोषणा की, उन्होंने अपना गहरा दुख जताते हुए कहा, 'तुम्हारे बिना यह बहुत मुश्किल है. जैसे-जैसे घंटे बीतते जा रहे हैं, यह बात मेरे दिल में घर कर रही है और मेरे दिल का दुख और भी बड़ा होता जा रहा है.' न्ना के बॉयफ्रेंड के अलावा उनके फैंस भी उनकी हुई अचानक मौत से स्तब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- 'भाभी भैया के प्यार में पूरा लट्टू है', पलक तिवारी ने इब्राहिम पर किया ये कमेंट, तो लोग कहने लगे ऐसी बातें