'भाभी भैया के प्यार में पूरा लट्टू है', पलक तिवारी ने इब्राहिम पर किया ये कमेंट, तो लोग कहने लगे ऐसी बातें

Ibrahim-palak: सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की हालिया शेयर की गई शर्टलेस फोटोज पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने ऐसा कमेंट किया है, जिसे देखने के बाद फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-01-Feb-2025-10-44-AM-403

पलक ने किया इब्राहिम की फोटो पर कुछ ऐसा कमेंट

Ibrahim-palak: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पलक और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान के लिंकअप की खबरें आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं. दोनों को अकसर साथ में स्पॅाट भी किया जाता है. इसी बीच अब हाल ही में  पलक तिवारी एक बार फिर कुछ ऐसे अंदाज में सैफ के बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं हैं , जिसे देखकर फैंस उन्हें भाभी कहने से खुद को रोक नहीं पाए हैं.

Advertisment

पलक ने यूं लुटाया इब्राहिम की फोटो पर प्यार

दरअसल, हाल ही में करण जौहर ने इब्राहिम अली खान की शर्टलेस फोटो शेयर की थी जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने ये ऐलान किया था कि वह अब बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं करण के बाद इब्राहिम ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी दो शर्टलेस फोटो शेयर की, जिसमें से एक फोटो पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने भी कमेंट किया है.

फैंस बोलने लगे पलक को भाभी

MixCollage-01-Feb-2025-10-42-AM-2774

इब्राहिम अली खान इस ब्लैक एंड व्हाइट शर्टलेस फोटो में बेड पर बैठकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा, 'मुस्कुरा रहा हूं क्योंकि मैं आप लोगों को मेरी फिल्म की पहली झलक दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' वहीं इस फोटो में इब्राहिम का लुक देखकर पलक तिवारी इसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने इब्राहिम के इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए सेलिब्रेशन और स्टार आईज वाली कुछ इमोजी शेयर की हैं. बस पलक के इस कमेंट को देखते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें भाभी बुलाने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'देख रहा विनोद भाभी भैया के प्यार में पूरा लट्टू है', एक ने लिखा है- 'भाभी', वहीं एक यूजर ने दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटाते हुए लिखा है कि 'आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.' इसी तरह से तमाम फैंस उन दोनों की सोशल मीडिया पर जुगलबंदी को पंसद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 4 सालों के बाद अक्षय कुमार के हाथ लगी 100 करोड़ी फिल्म, 'Sky Force' ने कर लिया इतना कलेक्शन

ibrahim ali khan Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें palak ibrahim love story हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Palak Tiwari Ibrahim Ali Khan bollywood debut Ibrahim Ali Khan instagram Ibrahim Ali Khan Debut Ibrahim ali khan girlfriend Ibrahim Ali Khan film
      
Advertisment