/newsnation/media/media_files/2025/12/14/ankita-lokhande-vicky-jain-wedding-anniversary-actress-share-video-post-2025-12-14-16-30-23.jpg)
Ankita Lokhande / Vicky Jain Photograph: (Instagram)
Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding Anniversary: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखांडे 14 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रही हैं. इस खास मौके पर अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते और शादीशुदा सफर को दिल से बयां किया. पोस्ट में अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के लिए प्यार, सम्मान और शुक्रिया जाहिर करते हुए अपनी भावनाओं को खुलकर सामने रखा.
अंकिता ने शेयर की पोस्ट
अंकिता ने पोस्ट के जरिए ये बताया कि विक्की संग इस चार साल के सफर में उन्होंने साथ हंसना, सीखना और मजबूत बनना सीखा है. फैंस को अंकिता का ये दिल छू लेने वाला नोट काफी पसंद आ रहा है, और वो कपल को सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको बता दें, पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी 4 साल कि जर्नी को एक वीडियो के जरिए दिखाया है.
अंकिता ने विक्की के कही ये बात
अंकिता लोखांडे ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हमें साथ में 4 साल हो गए हैं. साथ में बढ़ने के, सीखने के, गिरना, फिर उठना एक साथ, हमने शोर भरे और शांत दिनों में भी एक-दूजे को थामा, तब प्यार को चुना जब ये आसान नहीं था. जो हमने साथ में बनाया है, वो वक्त से ज्यादा भरोसा, धैर्य, दोस्ती और घर है. अगर चार साल मुझे ऐसा महसूस होता है तो हम आगे और लंबे वक्त तक साथ रहने के लिए तैयार हैं.' अंकिता की इस पोस्ट पर विक्की जैन ने भी कमेंट किया और लिखा, 'हमें शादी की सालगिरह मुबारक हो. साथ कई स्टार्स ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कपल को सालगिरह की शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें: 'मैं तंग आ गया हूं' Bigg Boss 19 फेम बसीर अली का फूटा गुस्सा, नेहल को लेकर कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us