'मैं तंग आ गया हूं' Bigg Boss 19 फेम बसीर अली का फूटा गुस्सा, नेहल को लेकर कही ये बात

Baseer Ali On Nehal Chudasama: बसीर अली और नेहल चुडासमा की आए दिन किस न किस वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें बसीर ने नेहल को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं.

Baseer Ali On Nehal Chudasama: बसीर अली और नेहल चुडासमा की आए दिन किस न किस वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें बसीर ने नेहल को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg boss 19 contestants Baseer Ali get angry on Nehal Chudasama video viral

Photograph: (Jio Hotstar)

Baseer Ali On Nehal Chudasama: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) खत्म होने के बाद भी अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो के दौरान बसीर अली और नेहल चुडासमा बीच नज़दीकियां देखने को मिली थीं, जिसे दर्शकों ने एक लव एंगल के तौर पर देखा. लेकिन शो से बाहर आने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार साफ आई. बसीर ने न सिर्फ नेहल से दूरी बना ली, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें अनफॉलो का दिया. इसके बाद नेहल द्वारा दिए गए कुछ बयानों ने इसे पूरे मामले को एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है.

Advertisment

बसीर अली का नेशनल रिपोर्टर टीवी द्वारा शेयर किया गया है एक वीडियो सामने आया है जिसमें नेहल चुडासमा को लेकर कहा है कि, 'मैं तंग आ गया हूं क्लिप्स देखकर. इतनी बकबक बकबक बकबक, नासमझ, भाई मेरा पीछा छोड़ो, मुझे दोस्ती ही नहीं रखनी है. मैंने ये भी सुना है कि 'जो शो में था, वो शो में है, मैं पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में भरोसा करती हूं' तुम कोई आगे बढ़ने में भरोसा नहीं करती, भाई तुम बाहर आकर भी वही कर रही हो, तंग आ गया हूं मैं, अपनी जिंदगी जियो प्लीज, मुझे और मेरे नाम से दूर रहो, मुझे और मेरे नाम से दूर रहो, मैं तंग आ चुका हूं। मेरे फैंस बोर हो गए हैं. इतनी नफरत, इतना बार-बार बसीर बसीर बसीर बिग बॉस खत्म हो गया है ना? आगे बढ़ो जिंदगी आगे बढ़ो आगे बढ़ो.'

बसीर ने नेहल के लिए कही ये बात 

दरअसल, बसीर अली ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ शब्दों में कहा कि वो इस चैप्टर को पूरी तरह बंद कर चुके हैं. बसीर ने नेहल को अपनी जिंदगी पर ध्यान देने की सलाह देते हुआ कहा कि उन्हें किसी तरह की दोस्ती या बातचीत आगे नहीं बढ़ानी है. बसीर का कहना था कि हर इंसान को आगे बढ़ना चाहिए और बीती बातों को वहीं छोड़ देना ही बेहतर होता है. बसीर के इस बयान के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है और लोग दोनों के रिश्ते को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्यार में इस हद तक गिर गई थीं Divyanka Tripathi, लेना पड़ा था काले जादू का सहारा

Nehal Chudasama Bigg Boss 19 baseer ali
Advertisment