/newsnation/media/media_files/2025/02/25/KcI5D35FUucnYnYhwtz6.jpg)
image source social media
Ankita Lokhande Pregnancy Rumors: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस समय एक कुकिंग रिएलिटी शो में ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं. इस शो में उनका अंदाज सभी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं इस शो की वीडियो और फोटोज भी आए दिन वायरल होती रहती हैं. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी जेठानी के गोदभराई फंक्शन में देखा गया, जहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं.
क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे ?
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपनी जेठानी के बेबी शॉवर में डांस किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जी हां, उन्होंने अपने इंटाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अंकिता मराठी लुक में नजर आ रही हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस इस गोद भराई के फंक्शन में कितना सुंदर डांस कर रही हैं.
उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं अंकिता ने हैवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है, जो उनपर काफी जच रहा है. लेकिन इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने लुक या डांस की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, और वो वजह से है उनकी प्रेग्नेंसी.
एक्ट्रेस की पोस्ट पर यूजर्स कर रहे हैं ये सवाल
अंकिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'हम अपने प्यारे बेबी के आने का इंतजार करते हुए दिल से खुश हैं और मुझे लगता है कि बुआ किसी और के लिए ज्यादा उत्साहित हैं..' ऐसे में एक्ट्रेस का ये कैप्शन पढ़कर यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. और उनसे हर कोई अब ये सवाल कर रहा है कि क्या अंकिता भी प्रेग्नेंट है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
मालूम हो कि अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन संग साल 2021 में शादी की थी. वहीं टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में भी अंकिता अपने पति विक्की संग नजर आ रही हैं. बता दें कि इस शो में उनके साथ रुबीना दिलेक, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, एल्विश यादव, मन्नारा चोपड़ा जैसे स्टार्स भी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोविंदा-सुनीता की जिस घर में हुई थी शादी, अंदर से है कैसा दिखता, देखें कोने-कोने की झलक