/newsnation/media/media_files/2025/03/15/QHs36pHSQmCVbx9UWH8q.jpg)
होली पार्टी के बाद कुछ इस अवतार में नजर आईं अंकिता लोखंडे, सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे रिएक्शंस Image Credit: Social Media
Ankita Lokhande Holi Viral Clip: 14 मार्च को होली का त्यौहार देश में बहुत धूम धाम से मनाया गया है जिसमें ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हर इंडस्ट्री ने खुलकर इस ऐतिहासिक पल को जमकर एन्जॉय किया था जिसकी कई सारी वीडियोज अब तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें से एक है मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की, जिन्होनें होली पर एक बहुत बड़े समारोह का आयोजन अपने पति विक्की जैन के साथ किया था.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 मार्च को होली के मौके पर मुंबई में एक मेगा होली पार्टी का आयोजन किया था, इस दौरान इंडस्ट्री के कई दोस्त और परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए थे.
इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वहीं एक नए वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है जिसमें, में अंकिता और विक्की होली खेलने के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार में बैठने जा रही थीं जब उन्होंने पैप्स से फोटो ना लेने के लिए कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, बस बस.'
इसके बाद अंकिता को जब पैप्स कैप्चर करने के लिए आगे आए तो उन्होंने कहा 'ऐसे रंगबिरंगी चेहरे के साथ क्या ही मैं फोटो खिचवाऊं' और अपने पति के साथ गाड़ी में बैठकर अंकिता वहां से चली गईं.
सोशल मीडिया पर दे रहे अपने रिएक्शंस
जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन शेयर हुआ कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट करने लगे, लोगों का कहना है कि अंकिता बहुत नशे की हालत में थीं इसलिए वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं. एक यूजर ने लिखा, 'ज्यादा पी ली, अरे पोल खुल जाएगी कैमरा हटाओ', दूसरे ने लिखा, 'मुझे लगता है ज्यादा पी ली है, देखो संभल ही नहीं पा रही' तीसरे ने लिखा, 'आपे से ज्यादा बाहर है'.
पूरा परिवार हुआ था शामिल
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में कई सितारे शामिल हुए, जिसमें करण वीर मेहरा, चुम दरंग, मनीषा रानी, ​​ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा समेत कई कलाकार शामिल हुए थे, अंकिता के ससुराल वाले और उनकी मां भी इस जश्न का हिस्सा थीं, पार्ट्री के दौरान सभी दिल खोलकर नाचते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: